खरगोन में आयोजित निमाड़ की हॉकी एकेडमी की अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता ‘रिपब्लिक ट्रॉफी’ का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मैच में प्रयागराज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी को 5-1 से करारी शिकस्त दी।
.
प्रयागराज की ओर से रूचिका उपाध्याय ने दो गोल किए, जबकि सुनीता कुमारी, अनु कुमारी और मनीषा कुमारी ने एक-एक गोल दागा। शिवपुरी की तरफ से एकमात्र गोल आयुषी पटेल ने किया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
स्व. मनमोहन सिंह चावला स्मृति स्पर्धा के तीन दिवसीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने प्रयागराज की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज का डंका पूरे देश में गूंज रहा है।
टूर्नामेंट में शिवपुरी की टीम रामपुरा को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, जिला खेल अधिकारी पवि दुबे, समाजसेवी त्रिलोचन कौर चावला, नरेंद्र सिंह चावला, रसदीप सिंह चावला, स्पर्धा संयोजक अनिल रघुवंशी और जया महाजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
#परयगरज #न #महल #हक #म #दखय #दम #रपबलक #टरफ #फइनल #म #शवपर #क #स #हरय #रचक #न #दग #गल #Khargone #News
#परयगरज #न #महल #हक #म #दखय #दम #रपबलक #टरफ #फइनल #म #शवपर #क #स #हरय #रचक #न #दग #गल #Khargone #News
Source link