राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पोषण की गुणवत्ता की जांच की।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज बुधवार को भोपाल से पोहरी तहसील के ग्राम बूढ़दा पहुंचे। बूढ़दा आगमन पर हेलीपैड पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री
.
सबसे पहले राज्यपाल सीधे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. टुंडाराम गर्ग की समाधि स्थल पर पहुंचे यहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में स्व. गर्ग के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया और समाधि स्थल पर वृक्षारोपण किया।
स्वतंत्रता आंदोलन में दिया था महत्वपूर्ण योगदान बता दें कि स्व. टुंडाराम गर्ग बूढ़दा के एक कृषक परिवार से थे। स्वतंत्रता आंदोलन से प्रेरित होकर उन्होंने आजादी के संघर्ष में भाग लिया। वे लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ने के लिए हमेशा सक्रिय रहे। आजादी के बाद वे अपने गांव लौट आए और ग्रामीण जीवन व्यतीत किया। स्व. गर्ग का वर्ष 1996 में निधन हो गया। उनके योगदान को सम्मानित करते हुए वर्ष 2012 में भारत सरकार ने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया।
बच्चों को बिस्किट और फल वितरित किए राज्यपाल ने अपने शिवपुरी दौरे के दौरान ग्राम बूढ़दा में कई शासकीय संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र और पीएम जनमन कॉलोनी का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पोषण की गुणवत्ता की जांच की। बच्चों का वजन कराया और निर्देश दिए कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए। उन्होंने बच्चों को बिस्किट और फल भी वितरित किए।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने बच्चों से संवाद किया और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा वातावरण मिले, जहां वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।
स्वास्थ्य केंद्र का दौरा, ग्रामीणों से की चर्चा राज्यपाल ने उपस्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और दवा वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी मुक्त भारत अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत उनकी जांच और उपचार शुरू किया जाए। साथ ही, गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
शिवपुरी में कई कार्यक्रम में हुए शामिल बुढ्डा के बाद महामहिम सेवा भारती ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे यहां उन्होंने सेवा भारती वार्षिक समारोह में शिरकत की। यहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। राज्यपाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल अपना घर आश्रम बांसखेड़ी पहुंचे, यहां उन्होंने अपना घर आश्रम के आश्रितों से चर्चा की। बता दें कि राज्यपाल टूरिस्ट विलेज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद 16 जनवरी को सुबह 10 बजे श्योपुर कराहल के लिए रवाना होंगे।
#मधय #परदश #क #रजयपल #शवपर #पहच #सवततरत #सनन #टडरम #गरग #क #समध #पर #द #शरदधजल #पधरपण #कय #Shivpuri #News
#मधय #परदश #क #रजयपल #शवपर #पहच #सवततरत #सनन #टडरम #गरग #क #समध #पर #द #शरदधजल #पधरपण #कय #Shivpuri #News
Source link