घटना शहर के अन्नपूर्णा थाना इलाके की है जहां बुधवार की सुबह रोजाना की तरह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता राजेन्द्र शर्मा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर महापौर के पिता को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महापौर के पिता राजेन्द्र शर्मा घायल होकर मौके पर ही गिर गए जिन्हें तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…
घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार खातेगांव के रहने वाले किसी शख्स की है फिलहाल कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। इधर अस्पताल में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के घायल पिता राजेन्द्र शर्मा का इलाज चल रहा है। महापौर के पिता के सड़क हादसे में घायल होने की खबर लगते ही विधायक रमेश मेंदोला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।
रेस्टोरेंट में बात करते-करते बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप
Source link
#वक #पर #नकल #महपर #क #पत #क #कर #न #मर #टककर #असपतल #म #भरत #news #Indore #Mayor #Pushyamitra #Bhargavs #Father #Speeding #Car #Hits #Injured
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-indore-mayor-pushyamitra-bhargavs-father-speeding-car-hits-got-injured-19318249