0

जोबट में कार-बाइक में भिड़ंत, एक की मौत: एक गंभीर आलीराजपुर रेफर; गाड़ी से शराब बरामद; चालक फरार – alirajpur News

आलीराजपुर के जोबट में बुधवार शाम 6 बजे बाग रोड स्थित रेलवे ब्रिज पर गुजरात नंबर की कार (GJ 15 AD 6159) ने बाइक को टक्कर मार दी।

.

हादसे में बाइक सवार जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ पीछे बैठे सौरभ (पिता सुनील) को गंभीर चोटें आईं हैं।

गंभीर रूप से घायल सौरभ को प्राथमिक इलाज के लिए छीतुसिंह किराड़ अस्पताल जोबट लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

छीतुसिंह किराड़ को जिला अस्पताल भेजा गया है। इनके सिर पर गहरी चोट लगी है।

गाड़ी में मिली शराब

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को कार से डेढ़ पेटी हाई रेंज शराब बरामद हुई, जो संभवतः अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

कार चालक फरार

थाना प्रभारी विजय वास्कले के अनुसार पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

हादसे में कार भी बुरी तरह से डैमेज हो गई है।

हादसे में कार भी बुरी तरह से डैमेज हो गई है।

#जबट #म #करबइक #म #भडत #एक #क #मत #एक #गभर #आलरजपर #रफर #गड #स #शरब #बरमद #चलक #फरर #alirajpur #News
#जबट #म #करबइक #म #भडत #एक #क #मत #एक #गभर #आलरजपर #रफर #गड #स #शरब #बरमद #चलक #फरर #alirajpur #News

Source link