0

स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कमरे, तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले

नगर में गत दो-तीन वर्ष में स्पा सेंटर की संख्या अचानक से बढ़ी है। मुख्य मार्गों से हटकर कुछ जगह पर स्पा सेंटर खोले गए है। इनमें युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधि शिकायतें सामने आ रही है। पुलिस ने भोपाल सहित कुछ नगरों में स्पा सेंटर में छापे मारे है। जहां, पर देह व्यापार का पता चला है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 10:42:00 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 10:49:34 PM (IST)

जबलपुर में स्‍पा सेंटर पर पुलिस की दबिश। फोटो-नईदुनिया

HighLights

  1. विजय नगर कृषि उपज मंडी के पीछे आओ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा।
  2. बना रखा था देह व्यापार का अड्डा, पुलिस कर रही संचालक से पूछताछ।
  3. पुलिस ने बुधवार की रात को अचानक स्पा सेंटर की घेराबंदी कर जांच किया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले है। युव-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजक स्थिति में पकड़ा गया है। संचालक सहित लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई है। जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्यवाही के बाद देह व्यापार में लिप्त युवतियों के नगर में आकर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार से जुड़ने की आशंका है।

naidunia_image

  • थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के पीछे आओ स्पा सेंटर है, जिसका संचालन गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया है। पुलिस को कई दिन से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी।
  • पुलिस ने बुधवार की रात को अचानक स्पा सेंटर की घेराबंदी कर जांच किया। पुलिस अधिकारी अंदर पहुंचे तो कई केबिन और छोटे-छोटे कमरे दिखे।
  • जहां, अलग-अलग कमरे में युवक-युवतियों के तीन जोड़े आपत्तिजक स्थिति में मिले है। मौके से कुछ आपत्तिनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। सेंटर का संचालक भी उपस्थित मिला।
  • तीन अन्य युवतियां भी सेंटर के अंदर मिली है। संचालक सहित समस्त युवक-युवतियों को थाने ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मसाज की आड़ में अवैध कार्य

  • आरंभिक जांच और छानबीन में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। उपभोक्ता के पहुंचने पर वह एक से दो हजार रुपये के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव देती थी।
  • पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती थी।
  • जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर पांच से आठ हजार रुपये तक वसूले जाते थे।

कमरे खुलवाने पर ये निकले

पुलिस ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के अंदर के छोटे-छोटे कुछ कमरे बंद मिले। तीन कमरे के दरवाजे पुलिस ने काफी देर तक खटखटाया। उसके बाद नहीं खुले तो चेतावनी दी गई। तब अंदर बंद युवक-युवती ने दरवाजे खोले। अलग-अलग कमरे में में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी से बाहर निकले। इनके कमरे में एक-एक युवती भी थी।

Spa Center Gwalior: ग्वालियर में स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-small-rooms-inside-spa-center-three-couples-found-in-objectionable-condition-8376846
#सप #सटर #क #अदर #छटछट #कमर #तन #जड #आपततजनक #सथत #म #मल