दिल्ली एनसीआर से पुलिस ने पकड़ा
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपी रवि शंकर ओझा निवासी झारखंड को गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है। फरियादी ने केस दर्ज कराया था कि आरोपी ने दुबई यात्रा के लिए वीजा, होटल, लाइट के नाम पर 10 लाख रुपए लिए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एमबीए किया है। गुरुग्राम में प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट कंपनी में जॉब और एक्सप्लोरर कंपनी का संचालन भी करता था। उसने अलग-अलग तरह की प्रक्रिया बताकर फरियादी को दुबई यात्रा कराने, वीजा, लाइट, होटल के नाम दस लाख लिए थे, लेकिन काम न कराते हुए संपर्क तोड़ दिया।
दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…
हर सप्ताह बदलता था मोबाइल व सिम
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने देश के विभिन्न राज्यों में फरारी काटी। इस दौरान 40 से 50 सिम और फोन का इस्तेमाल किया। हर सप्ताह वह मोबाइल और सिम बदलता था। उसने लखनऊ, उप्र के ठग गिरोह के साथ मिलकर ट्रेवल एजेंट का काम किया। रोजी ट्रेवल्स नाम से फर्जी कंपनी खोली और वहां भी लोगों से लाखों की ठगी की। आरोपी ने बताया कि वो लखनऊ से ठगी करने के बाद झारखंड भाग गया था। बाद में दूसरा मोबाइल, सिम खरीदने के बाद दिल्ली एनसीआर में रहने लगा। आरोपी पूर्व में धोखाधड़ी केस में छत्तीसगढ़ में जेल जा चुका है।
रूठ कर घर छोड़ गया पति तो पत्नी कर रही लौटने की मिन्नतें, देखें वीडियो
Source link
#हर #हफत #बदल #मबइल #और #सम #फर #भ #पलस #स #बच #नह #पय #शतर #news #Indore #police #arrested #clever #thug #Delhi #NCR
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-indore-police-arrested-a-clever-thug-from-delhi-ncr-19318805