एसआइटी प्रमुख एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के अनुसार, घटना की रात से सभी आरोपित फरार थे। पुलिस लगातार इनके मोबाइल ट्रैक कर रही थी। इस दौरान इनकी लोकेशन भोपाल मिली। जब भोपाल पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने पहुंची तो पता चला कि आरोपित सीहोर पहुंच चुके हैं और एक ढाबे पर बैठे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 11:40:18 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 11:46:36 PM (IST)
HighLights
- मामले में पुलिस मंगलवार तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
- इस गिरफ्तारी को मिलाकर अब तक कुल 15 आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
- जीतू यादव की अंतिम लोकेशन तीन दिन पूर्व कुलकर्णी नगर की मिली है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर तोड़फोड़ और नाबालिग को निर्वस्त्र करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने मामले में शामिल पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मंगलवार तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं, बुधवार को हुई गिरफ्तारी को मिलाकर अब तक 15 आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
Indore Politics: भाजपा ने पार्षद जीतू यादव को 6 साल के लिए निकाला
- हाल ही में गिरफ्तार आरोपितों में शैलेन्द्र उर्फ पिंटू शिंदे निवासी कुलकर्णी भट्टा, विशाल गोस्वामी निवासी सुखलिया, गोलू उर्फ अभिजित आदिवाल निवासी परदेशीपुरा, धीरज शिंदे निवासी कुलकर्णी भट्टा और संतोष केमियां निवासी कुलकर्णी भट्टा शामिल हैं।
- इस मामले में भाजपा से निष्कासित पार्षद जीतू उर्फ जितेंद्र यादव फिलहाल गायब है। विशेष जांच दल (एसआइटी) उसके बयान और आवाज के नमूने लेने के लिए उसे ढूंढ रही है।
- उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उसकी अंतिम लोकेशन तीन दिन पूर्व कुलकर्णी नगर की मिली है।
- एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि मामले में 40 आरोपितों को चिन्हित किया गया है, अब तक 15 को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश जारी है।
जीतू यादव को बयान लेने के लिए ढूंढ रही एसआईटी, दसवां आरोपित देवास से गिरफ्तार
Source link
#इदर #क #परषद #कमलश #कलर #ममल #म #पच #और #आरपत #गरफतर #जत #यदव #फरर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-five-more-accused-arrested-in-indore-councilor-kamlesh-kalra-case-jeetu-yadav-absconding-8376868