0

मंदसौर बीजेपी को मिला नया जिलाध्यक्ष: डिप्टी सीएम देवड़ा के करीबी राजेश दीक्षित को मिली कमान, संघ से जुड़े रहे हैं – Mandsaur News

2008 और 2014 में मल्हारगढ़ से बीजेपी मंडल अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा की।

मंदसौर में भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष की कमान राजेश दीक्षित को सौंप दी है। दीक्षित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विश्वसनीय सहयोगी माने जाते हैं और उनकी नियुक्ति पर देवड़ा ने भी अपनी सहमति प्रदान की थी।

.

2008-2014 में बने मंडल अध्यक्ष मल्हारगढ़ के शनि चौक निवासी 55 वर्षीय राजेश दीक्षित की राजनीतिक यात्रा काफी रोचक रही है। बी.ए. तक शिक्षित दीक्षित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। उनका राजनीतिक सफर 2004 में मल्हारगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 2008 और 2014 में बीजेपी के मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा की।

जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत थे 2019 में वे जिला पंचायत सदस्य चुने गए और वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता पंडित मोहनलाल दीक्षित हैं। राजेश दीक्षित के जिलाध्यक्ष बनने से मंदसौर में पार्टी संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

#मदसर #बजप #क #मल #नय #जलधयकष #डपट #सएम #दवड #क #करब #रजश #दकषत #क #मल #कमन #सघ #स #जड #रह #ह #Mandsaur #News
#मदसर #बजप #क #मल #नय #जलधयकष #डपट #सएम #दवड #क #करब #रजश #दकषत #क #मल #कमन #सघ #स #जड #रह #ह #Mandsaur #News

Source link