0

सुसनेर में जामा मस्जिद के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग: 15 फीट ऊंची लपटें उठी, पूरे नगर की बिजली बंद कराई – Agar Malwa News

आगर मालवा के सुसनेर में बुधवार रात सवा 7 बजे नरबदिया क्षेत्र में जामा मस्जिद के निकट स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते 15 फीट तक पहुंच गईं, जिससे आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया।

.

सूचना मिलते ही बिजली कंपनी ने तत्काल पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। नगर परिषद की दमकल टीम ने साढ़े 8 बजे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था। लेकिन आग की लपटें निकल रही थी।।

स्थानीय निवासियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि रिहायशी इलाके में ट्रांसफार्मर का होना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच जारी है।

#ससनर #म #जम #मसजद #क #पस #टरसफरमर #म #लग #आग #फट #ऊच #लपट #उठ #पर #नगर #क #बजल #बद #करई #Agar #Malwa #News
#ससनर #म #जम #मसजद #क #पस #टरसफरमर #म #लग #आग #फट #ऊच #लपट #उठ #पर #नगर #क #बजल #बद #करई #Agar #Malwa #News

Source link