0

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद का टोटा, वेंडिंग मशीन भी बंद

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद की कमी की बात सामने आई है। इसके चलते यहां देश भर से आने वाले भक्‍तगणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। महाकाल मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन कहते हैं कि लड्डू प्रसाद की कमी संबंधी जानकारी मिली है। व्यवस्थाओं में जल्द सुधार किया जाएगा।

By Rajesh Verma

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 06:53:53 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 11:29:28 PM (IST)

माहाकाल मंदिर का प्रसाद। – फाइल फोटो।

HighLights

  1. प्रसाद विक्रय के लिए लगाई गई अत्याधुनिक वेंडिंग मशीन भी खराब पड़ी है।
  2. काउंटर पर कर्मचारी केवल 200 ग्राम के पैकेट में प्रसाद विक्रय कर रहे हैं।
  3. इस मामले में संबंधित अफसरों का कहना है कि शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त होगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद की व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। दो तीन दिनों से भक्तों को पर्याप्त मात्रा में प्रसाद नहीं मिल पा रहा है। प्रसाद विक्रय के लिए लगाई गई अत्याधुनिक वेंडिंग मशीन भी खराब पड़ी है। काउंटर पर कर्मचारी केवल 200 ग्राम के पैकेट में प्रसाद विक्रय कर रहे हैं। मामले में अफसरों का कहना है कि शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त होगी।

2024 में प्रभावित हुई लड्डू प्रसाद की बिक्री

महाकाल मंदिर में वर्ष 2024 में कई महत्वपूर्ण मदों में आय प्रभावित हुई थी, इसमें लड्डू प्रसाद भी शामिल है। वर्ष 2023 में 69 करोड़ 40 लाख 80 हजार 441 रुपये का लड्डू प्रसाद बिका था। जबकि वर्ष 2024 में 54 करोड़ 50 लाख 14 हजार 522 रुपये का प्रसाद बिका, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 15 करोड़ रुपये कम है। बिक्री प्रभावित होने का बड़ा कारण मांग के अनुरूप पूर्ति नहीं होना बताया जाता है।

बंद मशीन की सुरक्षा में लगे दो कर्मचारी

महाकाल मंदिर में मशीन से लड्डू विक्रय की योजना सफल नजर नहीं आ रही है। आए दिन मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद हो जाती है। बुधवार को भी सुबह से मशीन बंद थी। मंदिर समिति ने इसकी सुरक्षा में दो गार्ड तैनात कर रखे हैं। मंदिर व्यवस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि काउंटरों पर एक-एक कर्मचारी बिना किसी परेशानी के लड्डू बेच रहे हैं और इस मशीन पर अलग-अलग शिफ्टों में दो-दो कर्मचारी लगाने पड़ते हैं। इस योजना को बंद कर देना चाहिए।

Mahakal Mandir Ujjain: महाकाल मंदिर के स्वर्ण शिखर की चमक फीकी पड़ी, साफ करने के बजाए सोने की पॉलिश करना होगी

naidunia_image

Ujjain Mahakal: भर गया महाकाल का खजाना… 1 साल में 112 करोड़ रुपए से अधिक की आय

  • महाकाल मंदिर समिति द्वारा परिसर स्थित काउंटरों से लड्डू प्रसाद का विक्रय किया जाता है। समिति 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम तथा एक किलो के पैक में प्रसाद का विक्रय करती है।
  • इनकी कीमत क्रमश 50, 100, 200 व 400 रुपये है। बीते दो तीन दिनों से मंदिर लड्डू प्रसाद का टोटा बना है और दर्शनार्थियों को केवल 200 ग्राम के पैकेट में प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • मांग के अनुसार पूर्ति नहीं होने से दर्शनार्थी परेशान है। भक्तों का कहना है कि छोटे पैकेट के परिवहन में परेशानी आती है।
  • अगर उन्हें एक किलो प्रसाद खरीदना है, तो 200 ग्राम के पांच पैकेट खरीदना पड़ रहे है। छोटे पैकेट में प्रसाद महंगा भी पड़ता है।
  • हमें एक किलो प्रसार खरीदने पर अतिरिक्त 100 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। क्योंकि 500 ग्राम का पैकेट 200 तथा एक किलो का पैकेट 400 रुपये का है।
  • जबकि 200 ग्राम के पांच पैकेट 500 रुपये में आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-there-is-shortage-of-laddu-prasad-in-ujjains-mahakal-temple-vending-machine-is-also-closed-8376751
#उजजन #क #महकल #मदर #म #लडड #परसद #क #टट #वडग #मशन #भ #बद