.
मकर संक्रांति पर रंग के साथी ग्रुप द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन चंद्रा पार्क में किया गया किया गया। पतंग उत्सव में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया और पतंग पर सुंदर चित्रकारी की। आरंभ में रंग के साथी ग्रुप के असरार अहमद और अंशिता बजाज वर्मा ने बच्चों को पतंग पर चित्रकारी किस प्रकार की जाती है, इस बारे में बताया और चित्रकारी करके दिखाई। छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस आयोजन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। किसी ने पतंग पर पिकाचू बनाया एवं किसी ने मछली, किसी ने सुन्दर फूल बनाये और किसी ने अलग अलग इमोजी। सबसे छोटी 3 साल की बच्ची अर्निका ने अपने हाथ के प्रिंट लगाकर पतंग पर चित्रकारी की। पतंग उत्सव में उमैर अहमद, रूही पटेल, रेयांश दुधानी,नोएल धामेचा, शांभवी सिंह, आध्या कोरी,कार्तिक, अभिराज अग्रवाल, मानसी राज, ताशी अर्निका,प्रियंका, डिंपल पटेल, निवेदिता वर्मा, पल्लवी और डॉक्टर पारूल सारस्वत आदि ने भाग लिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fmakar-sankranti-children-painted-kites-134301927.html
#मकर #सकरत #बचच #न #उकर #पतग #पर #रग #Sagar #News