18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में अपनी पकड़ मजबूत कर चुके विजय सेतुपति आज 47 साल के हो चुके हैं। एक दौर वो था, जब गरीबी में विजय सेतुपति एक सीमेंट की फैक्ट्री में काम किया करते थे, लेकिन आज यही विजय सेतुपति न सिर्फ भारत बल्कि चीन में भी कमाई का बड़ा रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। उनकी फिल्म महाराजा (2024) प्रभास की बाहुबली- 2 को पछाड़कर चीन में दंगल के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
हीरो के साथ-साथ विजय ने बतौर विलेन शाहरुख की फिल्म जवान में दमदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें 21 करोड़ रुपए फीस मिली थी। इसी के साथ विजय भारत के हाईएस्ट पेड विलेन की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं।
आज विजय सेतुपति के 47वें जन्मदिन के खास मौके पर, पढ़िए उनकी जिंदगी से जुड़े 7 अनसुने और इंट्रेस्टिंग किस्से-
किस्सा नं. 1 विजय का जन्म
विजय का जन्म 16 जनवरी 1978 को हुआ था। उनका असली नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति है। उनकी शुरुआती परवरिश राजपालयम, तमिलनाडु में हुई। यहां वो छठी क्लास तक पढ़े और इसके बाद उनका परिवार चेन्नई शिफ्ट हो गया। यहां उनकी स्कूलिंग MGR हायर सेकेंडरी स्कूल और लिटिल एंजल हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई।
विजय सेतुपति ने साल 2003 में जेसी सेतुपति से शादी की
किस्सा नं. 2 पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हुए, फिर पहली फिल्म ने जीते 3 नेशनल अवॉर्ड
विजय सेतुपति को पहली ही फिल्म में रिजेक्शन मिला था। एक्टर ने 16 साल की उम्र में साल 1994 में फिल्म नम्मावर के लिए ऑडिशन दिया था। उनको छोटे कद के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद विजय ने टीवी सीरियल और कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका निभाई। कड़ी मेहनत के बाद साल 2010 में विजय को 28 साल की उम्र में बतौर लीड काम करने का मौका मिला और उन्होंने फिल्म ‘तेनमेरकु पारुवाकात्रु’ में लीड रोल ऑफर किया। ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी जिसने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे। इनमें से एक अवॉर्ड बेस्ट तमिल फीचर फिल्म का था।
किस्सा नं. 3 जब कपड़े न होने का बहाना देकर अवॉर्ड शो में जाने से मना किया।
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विजय सेतुपति लाइमलाईट से दूर रहते हैं। एक बार उन्होंने सिर्फ ये कहते हुए अवॉर्ड में जाने से इनकार कर दिया था कि उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं-
साल 2021 की बात है…विजय सेतुपति की फिल्म कदइसी विवसयी रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली और फिल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते।
वहीं इसे कई अवॉर्ड शोज में नॉमिनेशन मिला था। उस समय अनुपमा चोपड़ा फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड का हिस्सा हुआ करती थीं….उन्हें लगा कि विजय सेतुपति को भी अवॉर्ड का हिस्सा बनना चाहिए, जिसके चलते उन्होंने विजय को एक इन्विटेशन मैसेज कर दिया। इसके जवाब में विजय का एक वॉयस नोट मिला…जिसमें विजय ने कहा था….मैडम मैं नहीं आ सकता, मेरे पास कपड़े नहीं हैं।
इसकी सफाई में विजय ने कहा, मैं अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाता, इसलिए मैंने ऐसा कहा होगा।
किस्सा नं. 4 बचपन के दोस्त के नाम पर रखा बेटे का नाम
विजय सेतुपति को यारों का यार भी माना जाता है। विजय का बचपन में सूर्या नाम का एक खास दोस्त हुआ करता था। उनकी कम उम्र में ही डेथ हो गई थी। इसके बाद विजय ने अपने दोस्त की याद में अपने बेटे का नाम सूर्या रख दिया था। उन्होंने विजय के साथ साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म नानुम राउडी धन में साथ काम किया था। इसके बाद वो सेतुपति की एक और फिल्म सिंधुबाध (2019) में भी नजर आए थे।
किस्सा नं. 5 ऑनलाइन चैटिंग के जरिए हुआ प्यार
यह बात जब की है तब विजय दुबई में एक छोटे से अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहे थे। जेसी के साथ विजय की पहली बातचीत इंटरनेट के जरिए हुई थी। विजय ने जेसी को मैसेज भेजा और फिर दोनों की बातचीत आगे बढ़ी। आगे चलकर दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। इंटरनेट पर दोनों के बीच चैटिंग इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। एक इंटरव्यू में खुद विजय सेतुपति ने कहा था कि ‘एक दूसरे को बिना देखे ही हमारी दोस्ती हुई थी।’ साल 2006 में विजय ने जेसी से शादी की थी। इसके बाद दोनों दो बच्चों-बेटे सूर्या और बेटी श्रीजा के पेरेंट्स बने।
किस्सा नं.- 6 फिल्मों में किसी को रोता देख खुद रो पड़ते थे एक्टर
फिल्म महाराजा में पिता की इमोशनल भूमिका निभाने वाले विजय बचपन में फिल्म में किसी को रोता देख खुद रो पड़ते थे। यहीं कारण था कि विजय की मां उन्हें बचपन में कभी फिल्म दिखाने के लिए थिएटर नहीं ले जाती थीं, क्योंकि जब भी विजय स्क्रीन पर किसी को रोते हुए देखते थे, वो खुद भी रोने लगते थे। यहां तक कि ग्रेजुएशन करने के बाद भी विजय कभी-कभार ही थिएटर में मूवी देखने जाते थे। विजय की सिनेमा में दिलचस्पी तब बढ़ी जब वो घर में टीवी पर ही फिल्में देखने लगे। विजय स्कूल टाइम में पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे। उन्हें स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी। उनके स्कूल फ्रेंड्स उनके छोटे कद का मजाक उड़ाते थे।
किस्सा नं.7 जब विजय ने कहा मैं सिंपल नहीं हूं
विजय को उनकी सिम्प्लिसिटी के लिए भी जाना जाता है। लोग उनके सिंपल रहने के फैन हो जाते हैं। फिल्म मेरी क्रिसमस के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में विजय से उनकी एक फैन ने कहा कि वो उनकी सिम्प्लिसिटी की फैन है।
जिसका जवाब देते हुए विजय ने कहा था-
लोग ऐसा कहते हैं कि मैं सिंपल हूं, जबकि ये एक्युरेट नहीं है। मैं जिसमें कम्फरटेबल फील करता हूं वो ही पहनता हूं। मैं जो कपड़े पहनता हूं वो काफी महंगे होते हैं।
आर माधवन ने कहा था- विजय अगले कमल हासन हैं
फिल्म विक्रम वेधा में विजय के साथ आर माधवन ने भी नजर आए थे। उनके साथ काम करने के बाद माधवन इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने विजय को अगला कमल हासन कह दिया था।
एक इंटरव्यू में माधवन ने विजय के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा था, हमने विक्रम वेधा से पहले कभी साथ काम नहीं किया था। फिल्म के लिए हमारी ट्रेनिंग और रिहर्सल भी अलग-अलग हुई थी। जब हम शूटिंग पर पहले दिन मिले तो हमारे सीन में पुलिस ऑफिसर विक्रम और क्रिमिनल वेधा के बीच आपसी लड़ाई दिखाई गई थी। एक्टर के तौर पर भी हम दोनों के बीच शुरुआत में ये एटीट्यूड था कि देखते हैं कौन बेहतर है, लेकिन ये सब 40-45 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं चला। टेक के बाद जब हम बैठे और बातें करनी शुरू कीं तो विजय ने मुझसे कहा कि वो मेरे काम को बेहद पसंद करते हैं।
चीन में दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग इंडियन फिल्म महाराजा
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा चीन में साल 2018 के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी है। चीन की ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है। फिल्म ने बाहुबली 2 के रिकार्ड्स को भी तोड़ दिया है। चीन में फिल्म महाराजा 29 नवंबर, 2024 को 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
Source link
#वजय #सतपत47 #कभ #फलम #दखकर #र #पडत #थ #एकटर #आज #चन #म #कय #कमई #क #बड #रकरड #कयम #जनए #कस #समट #फकटर #स #नकलकर #बन #सटर
2025-01-16 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvijay-sethupathi-birthday-in-childhood-actor-used-to-cry-after-watching-movies-134298907.html