0

करोंद सहित 30 इलाकों में गुल रहेगी बिजली: परी बाजार में ‘बेगम्स ऑफ भोपाल’, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट भी;जानिए शहर में कहां क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैंं

इन इलाकों में बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाल्मी, यशोदा विहार, कृष्णा फ्रेंड्स कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से 11 बजे तक अहीर मोहल्ला, पातरा धोबी घाट एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, पन्ना नगर, सेवन शॉप एवं आसपास।
  • सुबह 11 से शाम 4 बजे तक दानिश हिल्स व्यू 4, कान्हाकुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिर्डीपुरम, भूमिका रेजीडेंसी, सुरुचि नगर, गंगा नगर, चित्रगुप्त एवं आसपास के इलाके। पढ़े पूरी खबर

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर

एम्स में नई सुविधा

  • पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
  • क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
  • पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।

आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा

परी बाजार में ‘बेगम्स ऑफ भोपाल’

  • 19 जनवरी तक चलेगा आयोजन।
  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे शुभारंभ।
  • ‘गौहर महल’ में होने वाले ‘परी बाजार’ के माध्यम से भोपाल शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गंगा जमुनी तहजीब को संजोया जाएगा।
  • आज जनजातीय नृत्य, टॉक शो, किस्से अनकहे और शाम-ए-कलाम होंगे।

एग्जीबिशन

  • भारत भवन की रंगदर्शनी दीर्घा में 19 जनवरी तक दिल्ली के कलाकार अजीत आकरे के चित्रों की एग्जीबिशन लगी है। इस एकल चित्र प्रदर्शनी में अजी के अनेक वर्क एग्जीबिट किए गए हैं।

चित्र प्रदर्शनी

  • इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार रीता भूरिया का पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रहा है।
  • रीता भूरिया का जन्म भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुआ।
  • उनके पिता विजय भूरिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और माता शांता भूरिया भी भीली चित्रकला में जाना-पहचाना नाम हैं।
  • इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।
कैंपस

मैपकास्ट में सोशल मीडिया मीट

  • विश्व संवाद केंद्र मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद (मैपकास्ट) में सुबह 10 बजे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट करेगा।
  • इसमें 300 से ज्यादा इन्फ्लुएंसर शामिल होंगे।
  • सभी एक-दूसरे से अपने विचार साझा करेंगे।

राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता

  • नूतन कॉलेज में राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी।
  • सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक होंगी प्रतियोगिता।
  • प्रदेश के 10 संभाग से प्रतियोगी होंगे शामिल।

बीयू ने रिसर्च फैलोशिप के लिए मांगे आवेदन

  • भोपाल बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने रिसर्च फैलोशिप के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं। बीयू में रजिस्टर्ड और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) की फैकल्टी के गाइडेंस में शोध कर रहे स्टूडेंट्स इस फैलोशिप के आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टूडेंट्स को 17 जनवरी तक उनके विभागाध्यक्ष से आवेदन फॉरवर्ड कराकर विवि की विकास शाखा में आवेदन जमा करना होगा।
  • 8 हजार रुपए प्रतिमाह फैलोशिप दो साल के लिए दी जाएगी। फैलोशिप कुलगुरु द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की जाएगी।
  • अधिक जानकारी www.bubhopal.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।

काम की जरूरी लिंक्स

#करद #सहत #इलक #म #गल #रहग #बजल #पर #बजर #म #बगमस #ऑफ #भपल #सशल #मडय #इनफलएसर #मट #भजनए #शहर #म #कह #कय #खस #Bhopal #News
#करद #सहत #इलक #म #गल #रहग #बजल #पर #बजर #म #बगमस #ऑफ #भपल #सशल #मडय #इनफलएसर #मट #भजनए #शहर #म #कह #कय #खस #Bhopal #News

Source link