0

शक्ति कपूर के लिए पत्नी ने छोड़ा था फिल्मी करियर: एक्टर बोले- मुझे हाउसवाइफ चाहिए थी, शिवांगी ने मेरे लिए सब कुछ छोड़ दिया

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा एक हाउसवाइफ चाहिए थी और इसी कारण उनकी पत्नी शिवांगी ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया। दरअसल, शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी से शादी की थी। शिवांगी एक एक्ट्रेस और सिंगर थीं।

‘टाइम आउट विद अंकित’ के साथ बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने फिल्म किस्मत के सेट पर पत्नी शिवांगी से पहली मुलाकात का किस्सा बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे (शिवांगी) मिला था, वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। मैं फिल्म में एक बुजुर्ग का रोल निभा रहा था। वह मुझसे 12 साल छोटी हैं। हम मिले, प्यार हो गया और मैंने मन में सोचा मुझे इतनी घरेलू और खूबसूरत लड़की कहां मिलेगी?।

शक्ति कपूर ने कहा, ‘एक दिन मैंने उनसे कहा कि मेरा काम डिस्टर्ब हो रहा है। मुझे फोकस करने की जरूरत है, तो वह गुस्सा हो गईं। मैं उनके पास गया और उनसे भीख मांगी। मैंने माफी मांगी और कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। साथ ही यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि वह हाउसवाइफ बनें। इसके बाद, हमने कोर्ट में शादी की। बाद में फिर परिवार ने भी हमारे रिश्ते को स्वीकार कर लिया।’

शक्ति कपूर ने फिर कहा, ‘उन्होंने मेरे लिए अपना सिंगिंग करियर और बाकी सब कुछ छोड़ दिया। आज तक मैं हाथ जोड़कर उन्हें इसके लिए धन्यवाद देता हूं।’

एक्ट्रेस थीं शक्ति की वाइफ शक्ति की वाइफ शिवांगी कोल्हापुरे 80 के दशक में एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म ‘किस्मत’ से की थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता लीड रोल में थे। इस फिल्म में शक्ति कपूर ने भी काम किया था।

दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

भागकर की थी शादी शिवांगी के माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे। शक्ति से रिश्ते की बात सुनकर शिवांगी के पेरेंट्स ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। शिवांगी बचते-बचाते घर से निकलीं और आखिर में दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

दोनों ने 1982 में भागकर शादी कर ली। जब शिवांगी ने शादी की उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी। इस शादी के बाद शिवांगी के माता-पिता इतने नाराज हुए कि उन्होंने उनसे बातचीत भी बंद कर दी।

शादी के बाद शिवांगी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। फिर जब 19 साल की उम्र में शिवांगी बेटे सिद्धांत की मां बनीं तो उनकी मां उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में देखने आईं और फिर रिश्तों में कुछ सुधार हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link
#शकत #कपर #क #लए #पतन #न #छड #थ #फलम #करयर #एकटर #बल #मझ #हउसवइफ #चहए #थ #शवग #न #मर #लए #सब #कछ #छड #दय
2025-01-16 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshakti-kapoor-begged-wife-shivangi-kolhapure-to-give-up-a-promising-film-career-to-marry-him-134298667.html