0

बीजेपी MLA का एसडीएम को डांटने का वीडियो वायरल: विधायक हार्डिया बोले- कलेक्टर से भी बड़े हो गए हो; कौन है वह जेडओ, उसे जूते लगाएंगे – Indore News

इंदौर 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, बुधवार को शहर में फिर एक बड़ा हंगामा हो गया। पंचम की फैल में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर विधायक महेंद्र हार्डिया उखड़ गए। उन्होंने फोन पर ही एसडीएम प्रदीप सोनी पर जमकर

.

निगम की टीम जंजीरावाला चौराहा से मालवा मिल के बीच फुटपाथ पर हुए कब्जों को हटाने पहुंची थी। वहां रहवासियों ने पहले पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को फोन लगाकर बुला लिया। फिर कुछ ही देर में विधायक महेंद्र हार्डिया भी आ गए। इसके बाद उन्होंने एसडीएम सोनी को कॉल किए।

पहले बताते हैं कि सोनी ने उनके फोन अटेंड नहीं किए। इससे हार्डिया गुस्सा हो गए। जब सोनी से बात हुई तो उनकी जमकर लू उतारी। आखिर में विधायक हार्डिया के विरोध के बाद निगम की टीम यहां से लौट गई। उसने कुछ दूर आगे जंजीरावाला चौराहे के पास दो- तीन छोटे निर्माण हटाए। अवैध कब्जे मुक्त कराए और फिर कार्रवाई रोक दी।

फोन पर यह बात कही हार्डिया ने

  • हार्डियाः आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की ?
  • एसडीएमः जोनल अधिकारी ने निशान लगाए थे।
  • हार्डियाः पर डिसाइड तो आप करते हो न।
  • एसडीएमः अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं। जोनल से जो निशान लगे थे, उन पर कार्रवाई कर रहे।
  • हार्डियाः कौन है वह जेडओ (जोनल अफसर), बुलाओ उसको… जूते मारेंगे। पूरे शहर में अवैध निर्माण है, सबको हटा दोगे क्या? मैं बैठा हूं यहां। आकर तोड़ें अब दुकानें, मैं देखता हूं कौन तोड़ता है।

(एसडीएम कुछ नहीं बोले)

  • हार्डियाः कलेक्टर फोन पर बात कर लेते हैं, लेकिन आप एसडीएम होकर फोन पर बात तक करने को तैयार नहीं।
  • एसडीएमः दूसरे भाग में कब्जे हटाए, यहां कार्रवाई नहीं हुई।

विधायक बोले- सिलेक्टिव कार्रवाई क्यों?

इस पूरे मामले को लेकर हार्डिया का कहना है की यदि फुटपाथ पर अतिक्रमण हैं तो निशान बनाकर जनप्रतिनिधि को बताएं। वे खुद हटवाएंगे, लेकिन फुटपाथ के बहाने दुकान अंदर तक तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। एसडीएम के व्यवहार को लेकर कलेक्टर को शिकायत भी की है। मैं खुद मौके पर गया था। पूरे शहर में अवैध निर्माण हुए हैं, तो क्या सभी हटा देंगे। सिलेक्टिव कार्रवाई क्यों की जा रही है।

#बजप #MLA #क #एसडएम #क #डटन #क #वडय #वयरल #वधयक #हरडय #बल #कलकटर #स #भ #बड #ह #गए #ह #कन #ह #वह #जडओ #उस #जत #लगएग #Indore #News
#बजप #MLA #क #एसडएम #क #डटन #क #वडय #वयरल #वधयक #हरडय #बल #कलकटर #स #भ #बड #ह #गए #ह #कन #ह #वह #जडओ #उस #जत #लगएग #Indore #News

Source link