0

मनावर का छात्र, महू में पढ़ाई इंदौर में मौत, ये तो हत्या…! | chinese manjha taking lives not a death its murder a big question after student death indore

मंगलवार को फूटी कोठी ब्रिज से दोपहिया से जा रहे मनावर के 20 वर्षीय हिमांशु सोलंकी के गले में मांझा उलझ गया। इससे शार्प कट लग गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथी विनोद सांवरिया की आंख के पास भी कट लगा है। जांच में पता चला कि हिमांशु द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहता था। महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। हिमांशु परिवार में बड़ा था। पिता निजी बैंक में क्लर्क हैं। परिवार में छोटा भाई और मां है।

अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंदु जोशी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे हिमांशु का गला मांझे से कटा। वह साथी के साथ बाइक से जा रहा था। दोनों फूटी कोठी ब्रिज के उतार पर पहुंचे। उस दौरान कोई पतंग कट कर ब्रिज के पास पहुंची। मौके पर जांच में पता चला कि पतंग का मांझा ब्रिज के उतार वाले हिस्से पर झूल रहा था। घटना के समय बाइक उतार पर थी। इससे मांझा सीधे गले में उलझने के बाद कसता चला गया।

गंभीर चोट और अधिक खून बहने से मौत हुई है। बाइक पर लिपटा मांझा जांच में शामिल किया है। हालांकि मांझा चाइनीज है या कोई अन्य मटेरियल इसकी जांच कर रहे हैं। पता चला है कि छात्र अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहता था। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई। दोनों थाने के टीआइ जांच में जुटे रहे। पतंग उड़ाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 106(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पतंग उड़ाते समय नियमों के उल्लंघन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

परिवार ने किया प्रदर्शन

मनावर से आए परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर द्वारकापुरी थाना पहुंचे। चचेरे भाई शक्ति ने बताया कि यहां चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ‘भोपाली नवाब‘ ये भी पढ़ें: सांची को विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, ‘नर्मदा’ बदलेगी जिले की तस्वीर

Source link
#मनवर #क #छतर #मह #म #पढई #इदर #म #मत #य #त #हतय #chinese #manjha #lives #death #murder #big #question #student #death #indore
https://www.patrika.com/indore-news/chinese-manjha-taking-lives-not-a-death-its-murder-a-big-question-after-student-death-indore-19319277