0

साउथ अफ्रीकी बॉलर नॉर्त्या को बैक इंजुरी: चैंपियंस ट्रॉफी से हटे, जेराल्ड कूट्जी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

साउथ अफ्रीकी बॉलर नॉर्त्या को बैक इंजुरी: चैंपियंस ट्रॉफी से हटे, जेराल्ड कूट्जी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • South Africa Anrich Nortje Ruled Out Of Champions Trophy South Africa Anrich Nortje Ruled Out Of Champions Trophy

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्त्या पाकिस्तान में ट्राई सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले साल जून में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नॉर्त्या का सोमवार दोपहर को स्कैन किया गया था और 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है।

नॉर्त्या पाकिस्तान में ट्राई सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे नॉर्त्या पाकिस्तान में फरवरी में वनडे की होने वाले ट्राई सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे। वहीं नेट पर उनके पैर की अंगुली में चोट लग गई। उसके बाद से वह SA20 लीग में भी प्रिटोरिया कैपिटल्स से एक भी मैच नहीं खेल पाए। उन्हें साउथ अफ्रीका के टी-20 टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए उनका रिप्लेसमेंट जारी करेगा।

जेराल्ड कूट्जी को मिल सकता है मौका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एनरिक नॉर्त्या की जगह पर जेराल्ड कूट्जी को मौका मिल सकता है। कूट्जी SA20 लीग में चोट के बाद वापसी की है। उन्हें पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी।

साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर, जो टीम के चयनकर्ता भी हैं उन्होंने बताया कि टीम चयन के दौरान नॉर्त्या को कूट्जी से ज्यादा अनुभव होने के कारण प्राथमिकता दी गई थी।

पिछले 6 ICC इवेंट में तीसरी बार बाहर हुए हैं नॉर्त्या पिछले छह ICC इवेंट में यह तीसरी बार है जब नॉर्त्या चोट के कारण बाहर हुए हैं और ये सभी वनडे टूर्नामेंट हैं। उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में खेलना था, लेकिन टूर्नामेंट से पहले उनका अंगूठा टूट गया, फिर पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण 2023 वर्ल्ड कप से चूक गए और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। नॉर्त्या ने तीनों टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। वह 2021, 2022 और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए उपलब्ध रहे। उन्होंने सितंबर 2023 से वनडे और मार्च 2023 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

इस सीजन में साउथ अफ्रीका के 6 तेज गेंदबाजों को लगी चोट इस सीजन में साउथ अफ्रीका को तेज गेंदबाजों की चोटों का सामना करना पड़ा। उसके 6 गेंदबाज चोटिल होने की वजह से कई मैचों में नहीं खेल सके। नॉर्त्या के अलावा गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी (दोनों कमर) और वियान मुल्डर (टूटी हुई उंगली) चोट की वजह से कई मैचों में नहीं खेल सके। अब ये तीनों खेलने के लिए वापस आ गए हैं, लेकिन नांद्रे बर्गर (पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर) और लिजाद विलियम्स (घुटने) बाकी सीजन के लिए बाहर हैं।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पॉसिबल स्क्वॉड:वनडे वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ियों का खेलना कन्फर्म; सूर्या-ईशान को रिप्लेस करना होगा

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में करीब एक महीने का समय बाकी है। 8 में से 6 टीमों ने अपना स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया। टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में ज्यादातर प्लेयर्स लगभग तय है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#सउथ #अफरक #बलर #नरतय #क #बक #इजर #चपयस #टरफ #स #हट #जरलड #कटज #ह #सकत #ह #रपलसमट