0

अनूपपुर में स्कूल से 3 लाख की चोरी का खुलासा: दो युवक गिरफ्तार, LED TV से लेकर CCTV तक चुराया, जंगल में छिपाया माल – Anuppur News

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकटनगर में एक सरकारी स्कूल से हुई चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। ग्राम पंचायत मुंडा के शासकीय हाई स्कूल में 13-14 जनवरी की रात को हुई चोरी में दो स्थानीय युवक शामिल थे।

.

थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि

चोर स्कूल का मेन गेट काटकर और खिड़की की सलाखें तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने स्कूल से LED TV, DTH रिसीवर, कंप्यूटर सेट (कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, CPU, UPS), बायोमेट्रिक डिवाइस, CCTV कैमरा सेट, एम्पलीफायर, माइक सेट, इंडक्शन, 5 सीलिंग फैन, झालर सेट, लैमिनेटर मशीन और बिजली के उपकरण चुरा लिए।

QuoteImage

स्कूल के प्राचार्य संतराम प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मुंडा गांव के दो युवक अजय सिंह राठौर (21) और अजीत राठौर (23) संदिग्ध पाए गए। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जंगल में छुपाया चोरी का सामान

चोरी का सामान उन्होंने मुंडा जंगल और मुंडा चुहिया टोला मुक्तिधाम परिसर की झाड़ियों में छिपा रखा था। पुलिस ने लगभग 3 लाख रुपए के चोरी के सामान को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

#अनपपर #म #सकल #स #लख #क #चर #क #खलस #द #यवक #गरफतर #LED #स #लकर #CCTV #तक #चरय #जगल #म #छपय #मल #Anuppur #News
#अनपपर #म #सकल #स #लख #क #चर #क #खलस #द #यवक #गरफतर #LED #स #लकर #CCTV #तक #चरय #जगल #म #छपय #मल #Anuppur #News

Source link