0

Indore Atikraman: ‘अवैध तो पूरा इंदौर है, क्या उसे भी हटा दोगे’… अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर भड़के विधायक

मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान हंगामा हो गया। प्रशासन और नगर निगम की टीम रोशन सिंह भंडारी मार्ग अतिक्रमण हटाने की गई थी। यहां व्यापारियों ने विरोध किया। आरोप लगा कि रसूखदार लोगों को छोड़कर आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। टीम को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 11:44:24 AM (IST)

Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 11:44:24 AM (IST)

अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते व्यापारी। (फोटो- नईदुनिया)

HighLights

  1. दुकानदारों के हंगामे के बीच विधायक महेंद्र हार्डिया भी पहुंचे
  2. विधायक ने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाकर दी चुनौती
  3. विधायक ने कहा- मैं यहां बैठा हूं। आप कार्रवाई करके बता दो

नईदुनिया, इंदौर। एक तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं, दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते मालवा मिल क्षेत्र पहुंची संयुक्त टीम को बगैर कार्रवाई लौटना पड़ा।

कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने अधिकारियों को ऐसे घेरा कि मजबूर होकर उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि रसूकदारों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

रोशनसिंह भंडारी मार्ग पर जहां कार्रवाई की जा रही है, वहां कुछ दुकानों को जानबूझकर छोड़ा जा रहा है। लोगों ने विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ नारेबाजी भी की। टीम के बगैर कार्रवाई लौटने के बाद हार्डिया खुद मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मौके से ही एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाकर चुनौती देते हुए कहा कि मैं यहां बैठा हूं। आप कार्रवाई करके बता दो। एसडीएम ने जब दुकानों के अवैध होने की बात कही, तो विधायक ने कहा कि अवैध तो पूरा इंदौर है तो क्या पूरा इंदौर तोड़ दोगे। वो कौन है जेडओ, उसमें जूते देंगे हम।

विधायक ने एसडीएम से कहा- आप तो कलेक्टर से भी बड़े हो गए

लोगों के विरोध के चलते संयुक्त टीम को बगैर कार्रवाई ही लौटना पड़ा। इसके कुछ देर बाद विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाया और कहा कि आप कलेक्टर से बड़े हो गए हो। वो कौन है जेड ओ, उसे जूते देंगे हम। यहां लोग सालों से व्यापार कर रहे हैं। ऐसे कैसे दुकानें तोड़ दोगे।

संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी, लेकिन विरोध के चलते वापस लौट गई। मैं व्यस्तता के चलते विधायक का फोन नहीं उठा पाया था। बाद में उनसे बात हुई थी। उन्होंने कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी जताई है। – प्रदीप सोनी, एसडीएम

Source link
#Indore #Atikraman #अवध #त #पर #इदर #ह #कय #उस #भ #हट #दग.. #अतकरमण #हटन #पहच #टम #पर #भडक #वधयक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-atikraman-the-whole-of-indore-is-illegal-mlas-angry-at-the-team-that-arrived-to-remove-encroachment-8376886