गुना के चांचौड़ा इलाके में आज (गुरुवार) फॉरेस्ट की लगभग 900 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई।
.
रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि बीनागंज के सह परिक्षेत्र चाचौड़ा और बीनागंज की खेड़ी कमलपुर व देदला बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 21, आरएफ 19 से अतिक्रमण को हटाया गया है। मौके पर करीब 250 का पुलिस बल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस,अश्रु गोले के दल, वन बल , राजस्व अमला रहा मौजूद। सभी मिला कर 600 का अमला उपस्थित रहा। कार्रवाई के लिए गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघोगढ़, मनोहर थाना (राजस्थान) से JCB मशीन बुलाई गई थीं।
सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान खेतों में बोई गई फसल को JCB से नष्ट किया गया। खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही अतिक्रमण रोधी ट्रेंच खोदे गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें बॉन्ड ओवर किया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन का 600 का अमला उपस्थित रहा।
तालाब के तीनों तरफ किया गया था अतिक्रमण बता दें कि यह पूरा अतिक्रमण देदला गांव में बने तालाब से तीनों तरफ था। फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर खेत बना लिए गए थे। वहीं जिन लोगों की निजी जमीन हैं, उनकी जमीनों को मिलने वाले पानी को भी इन अतिक्रमणकारियों ने अपने खेतों में मोड़ लिया था। इस कारण ग्रामीणों में झगड़े की स्थिति बन रही थी।
रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार 12वीं कार्रवाई है। इसके पहले पागड़ीघटा से 200 बीघा, बटावदा में भी 150 बीघा, चारण पुरा में 80 बीघा, सागोडीया में 90 बीघा वन भूमि, चांचौड़ा में 15 बीघा चौराहे की वन भूमि को मुक्त करवाया जा चुका है।
आज हुई कार्रवाई के दौरान SDM चाचौड़ा रवि मालवीय, एसडीओपी चाचौड़ा दिव्या राजावत, डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री के नेतृत्व में रेंजर बीनागंज सौरभ द्विवेदी, तहसीलदार चांचौड़ा, थाना प्रभारी चांचौड़ा, वन अमल, पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा।
यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई।
कमलपुर में वन अमले पर हुआ था हमला फरवरी 2016 में जब वन विभाग का अमला वनभूमि पर अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अतिक्रमण रोधक खंती खुदवा रहा था, तब कमलपुर गांव के मीना और कुलंबह गांव के गुर्जर समाज के लोग लाठी, डंडा, फरसा लेकर झगड़ा करने आ गए थे। इस कारण कार्रवाई प्रभावित हुई और स्थगित तक करना पड़ा था।
तस्वीरों में देखिए कार्रवाई…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2Fencroachment-removed-from-900-bigha-land-in-guna-134303105.html
#गन #म #बघ #जमन #स #हटय #अतकरमण #फसल #पर #चलय #बलडजर #JCB #क #सथ #उतर #लग #क #परशसनक #अमल #Guna #News