उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान हुआ, जिसमें करोड़ों की भीड़ उमड़ी। अब आने वाले अमृत स्नान में यह संख्या बढ़ने का अनुमान है। रेलवे को अब अधिक यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने की तैयारी करना पड़ रही है।
By Atul Shukla
Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 01:15:01 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 03:04:46 PM (IST)
HighLights
- कुंभ के यात्रियों की भीड़ बढ़ी, तो एक साथ दौड़ेंगी दो ट्रेन
- यात्रियों की भीड़ को राहत देने रेलवे ने खोजा विकल्प
- जबलपुर समेत अन्य मंडलों में खड़े किए गए अतिरिक्त रैक
अतुल शुक्ला, जबलपुर। प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं ने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। महाकुंभ में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसके लिए और अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत होगी।
रेलवे के पास ट्रैक और समय सीमित है, इसलिए भीड़ बढ़ने पर एक ही रूट पर एक ही समय में दो ट्रेन चलाई जाएंगी। एक ट्रेन के पीछे उसी नंबर की दूसरी ट्रेन चलेगी। इसके लिए न तो अतिरिक्त ट्रैक की जरूरत होगी और न ही समय में बदलाव करने की।
कोच नहीं बढ़ा सकते, इसलिए ट्रेन चलाने का निर्णय
- महाकुंभ के दौरान प्रयागराज मंडल की सीमा से लगे जबलपुर रेल मंडल समेत अन्य रेल मंडल के स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ते ही एक साथ दो ट्रेनों को चलाएगा। इनमें यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
- जबलपुर रेल मंडल ने इसके लिए कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों का चयन किया है, जो सीधे प्रयागराज रेल रूट से जुड़े हैं। इन स्टेशनों में बिलासपुर, भोपाल, नागपुर और मुंबई मंडल से आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पर नजर रखी जाएगी।
- स्टेशन और ट्रेन में भीड़ को देखते हुए कम से कम समय में एक के पीछे दूसरी ट्रेन को चलाया जाएगा। एक ट्रेन में अधिकतम 24 कोच लगते हैं। इसमें निर्धारित संख्या में यात्री सफर कर सकते हैं। इससे अधिक कोच ट्रेन में नहीं जोड़े जा सकते।
- इस स्थिति में स्टेशन में आने वाली ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से एक से डेढ़ हजार अधिक होने पर तत्काल दूसरी ट्रेन, ठीक उसके पीछे, उसी रूट पर चला दी जाएगी।
- दोनों ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड के बीच समन्वय होगा। वहीं रेलवे कंट्रोल रूम भी ट्रेनों के बीच की दूरी, गति और ठहराव पर नजर रखेगा। यह जरूरी नहीं होगा कि पहली ट्रेन के गंतव्य तक ही दूसरी ट्रेन जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-the-crowd-gathered-in-maha-kumbh-increased-the-concern-of-railways-now-preparation-to-run-another-train-of-the-same-number-behind-one-train-8376890
#महकभ #म #उमड #भड #न #बढई #रलव #क #चतअब #एक #टरन #क #पछ #उस #नबर #क #दसर #टरन #चलन #क #तयर