आपको बता दें कि क्षेत्र में रहने वाले किशन प्रजापति नाम व्यक्ति अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। इस दौरान उसे जमीन में एक अज्ञात सी चीज धंसी हुई दिखाई दी। उसने बिना किसी सावधानी बरते उस चीज को निकालने की जद्दोजहद शुरु कर दी। लेकिन अचानाक ही उस चीज में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से किशन की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश में पता लगाया कि, जमीन में धंसी जिस चीज को अज्ञात समझकर किशन निकालने का प्रयास कर रहा था। दरअसल, वो सेना का बम था, जिसके फटने से किशन की मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शव का पंचानामा बनाकर बड़गोंदा थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए उसे मध्य भारत अस्पताल ले आई, जहां गुरुवार को शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हीहोर का कहना है कि, पुलिस ने पंचनामा बना लिया है। मामल की जांच की जा रही है।
Source link
#मह #म #बम #बलसट #एक #यवक #क #मक #पर #मत #Bomb #blast #Mhow #bercha #firing #range #man #died #spot
https://www.patrika.com/indore-news/bomb-blast-in-mhow-bercha-firing-range-man-died-on-spot-19320438