कार में लगी आग पर पानी डालकर बुझाते दमकल कर्मी
ग्वालियर में बुधवार-गुरुवार देर रात एक चलती कार अचानक बर्निंग कार में तब्दील हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली। कुछ ही पल में कार पूरी तरह आग का गोला बन गई।
.
घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के मेला रोड की है। बताया जा रहा है कि लाल रंग की स्विफ्ट कार रात करीब 2:00 बजे स्टेशन की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मेला रोड पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। इससे पहले कि चालक और अन्य सवार कुछ समझ पाते, कार से आग की तेज लपटें उठने लगीं।
पुलिसकर्मियों की तत्परता ने बचाई जान
मेला रोड पर ड्यूटी पर तैनात गोला का मंदिर थाने के पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर कार के गेट खोलकर उसमें सवार तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कार सवारों ने तुरंत डायल-100 पर सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कार में आग का कारण शॉर्ट सर्किट
फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिवल सिंह यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार सवारों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
#गवलयर #म #सड़क #पर #दड़ #बरनग #कर #पलसकरमय #न #तन #लग #क #बचई #जन #पय #आग #पर #कब #Gwalior #News
#गवलयर #म #सड़क #पर #दड़ #बरनग #कर #पलसकरमय #न #तन #लग #क #बचई #जन #पय #आग #पर #कब #Gwalior #News
Source link