0

इंदौर के पार्षद जीतू यादव का घर गिराने की मांग: खंडवा में सिंधी समाज ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया, बोले- कड़ी कार्रवाई होना चाहिए – Khandwa News

खंडवा, सिंधी समाज ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया।

खंडवा में गुरुवार को सिंधी समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और इंदौर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम एसडीएम बजरंग बहादुर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पार्षद कमलेश कालरा के मामले में पार्षद जीतू यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा

.

इस अमानवीय घटना में पार्षद कालरा के बेटे का अमानवीय वीडियो वायरल किया गया। परिवार की महिलाओं के सामने ऐसी घटिया हरकत से न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरा समाज बेहद नाराज और आक्रोशित है। इस घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को होने के बावजूद आज तक पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव को मुख्य आरोपी नहीं बनाया गया। न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है, जबकि उसे भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।

ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा, सरकार-प्रशासन के ने उचित कार्रवाई नहीं की। ऐसे रवैये से समाज के बीच असंतोष की भावना पनप रही है

आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग समाजजनों ने कहा कि आरोपियों पर अब तक कठोर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाया जाए और घटना में शामिल सभी आरोपियों के साथ ही जीतू यादव के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।

यह भी पढ़ें…

भाजपा पार्षद के बेटे के कपड़े उतारकर वीडियो बनाया:इंदौर में मां-दादी के सामने नाबालिग को पीटा; निगम परिषद सदस्य के समर्थकों की करतूत

#इदर #क #परषद #जत #यदव #क #घर #गरन #क #मग #खडव #म #सध #समज #न #सएम #क #नम #जञपन #दय #बल #कड़ #कररवई #हन #चहए #Khandwa #News
#इदर #क #परषद #जत #यदव #क #घर #गरन #क #मग #खडव #म #सध #समज #न #सएम #क #नम #जञपन #दय #बल #कड़ #कररवई #हन #चहए #Khandwa #News

Source link