0

निवाड़ी: निजी एजेंसियों को डिजिटल क्रॉप सर्वे देने का विरोध: लोकल यूथ महासंघ ने सौंपा ज्ञापन; स्थायी नौकरी और वेतन देने की मांग – Niwari News

निवाड़ी जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे के निजीकरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लोकल यूथ महासंघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

.

जुलाई 2024 में एमपी भू-अभिलेख पोर्टल पर स्थानीय युवाओं को डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम सौंपा गया था। इन युवाओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी ईमानदारी से काम किया, लेकिन अभी तक उन्हें मेहनताना नहीं मिला। अब रबी फसल का सर्वे का काम निजी एजेंसियों को दे दिया गया है, जिससे स्थानीय युवाओं का रोजगार खतरे में पड़ गया है।

लोकल यूथ महासंघ के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया है कि वे सरकार से क्रॉप सर्वे के निजीकरण को रोकने और युवाओं को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। महासंघ ने ग्राम रोजगार सहायक की तरह राजस्व सहायक का दर्जा, पहचान पत्र, निश्चित मासिक वेतन और बीमा सुविधाओं की मांग रखी है।

तहसील अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित ने नए सर्वेयर की नियुक्ति रोकने और पुराने लोकल यूथ सर्वेयर को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है। ज्ञापन सौंपते समय जिला और तहसील अध्यक्ष के साथ महासंघ के कई सदस्य उपस्थित थे।

#नवड़ #नज #एजसय #क #डजटल #करप #सरव #दन #क #वरध #लकल #यथ #महसघ #न #सप #जञपन #सथय #नकर #और #वतन #दन #क #मग #Niwari #News
#नवड़ #नज #एजसय #क #डजटल #करप #सरव #दन #क #वरध #लकल #यथ #महसघ #न #सप #जञपन #सथय #नकर #और #वतन #दन #क #मग #Niwari #News

Source link