0

गंगा में कूदकर जिसने करनी चाही थी खुदखुशी, वहीं संगम में करेगा लाइव शो | kailash kher live concert in mahakumbh 2025 in prayagraj

ये भी पढें – एमपी से श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाना हुआ आसान, शुरू हुई नई स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

महाकुंभ के लिए कही ये बात

kailash kher live concert in mahakumbh

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैलाश खेर(kailash kher) ने कहा कि, ‘महाकुंभ इसलिए बहुत खास है क्योंकि, जब हमारे विशेष ग्रह अपनी विशेष स्थिति में होते हैं, सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तो एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। ये ऊर्जा न सिर्फ शरीर और स्वास्थ्य के लिए बल्कि, मन, बुद्धि और आत्मा को संतुलित करने में भी सहायक है।’

ये भी पढें – ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया की शादी, तैयारियां शुरू, जानिए कौन है लड़का, पिता ने किया खुलासा

कैलाश खेर ने कि थी आत्महत्या की कोशिश

बता दें कि लोकप्रिय गायक कैलाश खेर(kailash kher) का जन्म दिल्ली के पास हुआ था। दुनियाभर में अपनी आवाज के दम पर बड़ा नाम कमाने वाले कैल्श खेर के जीवन में एक पल ऐसा भी था जब वे अपनी परेशानियों से तंग आकर गंगा में आत्महत्या करने के लिए कूद गए थे। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति और डिप्रेशन से परेशान होकर कैलाश खेर ने आत्महत्या करने की कोशिश तो कि लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सकें। एक अनजान शख्स ने तैरकर उनकी जान बचा ली और उन्हें थप्पड़ भी मारा था।

ये भी पढें – सर्दी हुई प्रचंड, बारिश का भी अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित इस घटना के बाद कैलाश खेर ने आत्महत्या का विचार मन से निकाल फेका। उत्तराखंड से मुंबई आकर कैलाश खेर ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और कुछ ही समय के संघर्ष के बाद सफलता हासिल कर ली। गंगा में कूदकर जान देने वाले कैलाश खेर अब उसी गंगा(Mahakumbh 2025) के सामने अपनी कला का लाइव प्रदर्शन(kailash kher live concert) करेंगे।

Source link
#गग #म #कदकर #जसन #करन #चह #थ #खदखश #वह #सगम #म #करग #लइव #श #kailash #kher #live #concert #mahakumbh #prayagraj
https://www.patrika.com/indore-news/kailash-kher-live-concert-in-mahakumbh-2025-in-prayagraj-19320766