आरोपी युवक राजस्थान से गिरफ्तार।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की, इसके बाद युवती से वीडियो कॉल कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी युवक युवती को करीब एक साल से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी ने युवत
.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की तीन साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए राहुल नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। पिछले एक साल से आरोपी ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने वीडियो कॉल के दौरान पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग करने लगा।
राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
2 जनवरी को पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर राजस्थान के मकराना में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
#सशल #मडय #पर #यवत #स #दसत #कर #बनए #अशलल #वडय #लख #रपए #क #रगदर #भ #मग #आरप #रजसथन #स #गरफतर #Sehore #News
#सशल #मडय #पर #यवत #स #दसत #कर #बनए #अशलल #वडय #लख #रपए #क #रगदर #भ #मग #आरप #रजसथन #स #गरफतर #Sehore #News
Source link