0

नर्मदा नदी को प्रदूषण-मुक्त करने का छात्रों ने दिया संदेश: अभाविप की नर्मदा संकल्प यात्रा, संडे फॉर घाट का किया आव्हान – narmadapuram (hoshangabad) News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मां नर्मदा नदी को स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए गुरुवार को नर्मदापुरम नगर में नर्मदा संकल्प यात्रा निकाली। जिसमें अभाविप के पदाधिकारी, कार्यकर्ता के अलावा स्कूलों ने छात्र-छात्रा बड़ी संख्या उपस्थित हुए। मां नर्मदा स्वच्

.

एनएनजी मैदान में सभी विद्यार्थी एकत्र हुए। मुख्य अतिथि आचार्य पंडित सोमेश परसाई, अभाविप प्रान्त संगठन मंत्री रोहित दुबे ने संकल्प यात्रा को रवाना किया, जो अस्पताल तिराहा, इंदिरा चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक होते हुए सेठानी घाट पहुंची।

आचार्य पंडित सोमेश परसाई, अभाविप प्रान्त संगठन मंत्री रोहित दुबे ने संकल्प यात्रा को रवाना किया।

अतिथि बोले- नर्मदा नदी में मिल रहे नालों को रोकना होगा सेठानी घाट पर कार्यक्रम में आचार्य पं. परसाई ने मां नर्मदा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा तीर्थ की नायिका मां नर्मदा तट को बताया। मुख्य वक्ता प्रान्त संगठन मंत्री रोहित दुबे ने बताया कि अभाविप पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्रकल्प एसएफडी के माध्यम से बरसों से जल जंगल और जमीन के लिए कार्य करती आ रही है। वन संवर्धन, गंगा, नर्मदा संरक्षण की बात हो उसके लिए भी काफी बड़े आंदोलन हुए। नर्मदा नदी में मिल रहे नालों पर रोकथाम के लिए प्रशासन को काम तेजी से करना चाहिए।

उन्होंने अभाविप के कार्यकर्ताओं से संडे फॉर घाट का आव्हान किया। नगरमंत्री अभिषेक पटेल ने बताया कि अभियान के माध्यम से पूरे जिले में यह कार्य हम करेंगे। इस अवसर पर अभाविप के जिला प्रमुख दीपक आर्य, जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांश शर्मा नगर अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता, पूर्व कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।

नगरमंत्री ने बताया कि अभियान के माध्यम से पूरे जिले में यह कार्य हम करेंगे।

नगरमंत्री ने बताया कि अभियान के माध्यम से पूरे जिले में यह कार्य हम करेंगे।

#नरमद #नद #क #परदषणमकत #करन #क #छतर #न #दय #सदश #अभवप #क #नरमद #सकलप #यतर #सड #फर #घट #क #कय #आवहन #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमद #नद #क #परदषणमकत #करन #क #छतर #न #दय #सदश #अभवप #क #नरमद #सकलप #यतर #सड #फर #घट #क #कय #आवहन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link