India Open 2025: पीवी सिंधु ने 45 मिनट में जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, किरण भी टॉप 8 में पहुंचे
Last Updated:
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जापान की मनामी सुईजु को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची. किरण जार्ज (Kiran George) ने मेंस सिंगल में जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
नई दिल्ली. इंडिया ओपन (India Open 2025) में 2 भारतीय खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं. किरण जार्ज (Kiran George) ने मेंस सिंगल में जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. वहीं. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जापान की मनामी सुईजु को 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची. सिंधु क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की जीएम टुजुंग से भिड़ेगी. मुकाबल कल यानी 17 जनवरी को सुबह 9 बजे होगा.
पीवी सिंधु ने 45 मिनट में मनामी सुईजु पर जीत के साथ इंडियन ओपन 2025 सुपर 8 में जगह बना ली है. 29 साल की सिंधु ने गुरुवार को जापानी खिलाड़ी पर 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की. सिंधु फॉर्म में चल रही है और उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे गेम में 11-2 से 9 अंकों की बढ़त बना ली थी.
किरण जॉर्ज ने मेंस सिंगल के राउंड 16 में फ्रांसीसी खिलाड़ी एलेक्स लैनर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने लैनर पर 22-20, 21-13 से जीत दर्ज कर भारत को दिन की पहली जीत दिलाई. गेम 2 में भारतीय खिलाड़ी ने 14-11 से तीन अंकों की बढ़त ले थी. मुकाबला टक्कर का था लेकिन उन्होंने बढ़त बनाए रखे और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की कर ली. किरण जॉर्ज क्वार्टरफाइनल में चीन के वेंग होंगयांग से 17 जनवरी को सुबह 9 बजे से भिड़ेंगे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 16:21 IST
India Open: पीवी सिंधु ने 45 मिनट में जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंची
[full content]
Source link
#India #Open #पव #सध #न #मनट #म #जत #मकबल #कवरटरफइनल #म #बनई #जगह #करण #भ #टप #म #पहच