इस्लामाबाद11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस बात से इनकार कर रहे थे।
दरअसल, इमरान खान ने गुरुवार को खुलासा कर दिया कि गौहर और जनरल मुनीर की मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि PTI लंबे समय से दूसरे पक्ष को बातचीत की मेज पर लाने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद गौहर ने भी माना कि सेना प्रमुख से उनकी मुलाकात हुई।
इससे पहले जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि PTI चीफ को जनरल मुनीर से मिलने के लिए सोमवार को हेलिकॉप्टर से पेशावर ले जाया गया था। जनरल मुनीर पहले से पेशावर में मौजूद थे।
इमरान खान ने समझौते को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि वे नवाज शरीफ नहीं हैं कि जेल से बाहर आने के लिए सरकारों से डील करेंगे। इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 8 फरवरी को ब्लैक डे मनाने को कहा है। उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देने को कहा है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी 2004 को चुनाव हुए थे। इस चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी से ‘बैट’ चुनाव चिन्ह छीन लिया गया था।
खान की यह तस्वीर 9 मई की है। वे घर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट के लिए निकल रहे थे। कुछ घंटे बाद उन्हें हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था।
PTI की सरकार के साथ फिर बातचीत शुरू
गौहर ने अदियाला जेल कोर्ट रूम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जनरल मुनीर के सामने पार्टी की सभी चिंताएं और मांगे रखी हैं। इस दौरान उनके साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी थे।
यह तीसरा मौका था जब PTI के अधिकारी और सरकार के बीच बातचीत हुई। इसमें PTI ने मुनीर के सामने लिखित मांगे रखीं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही PTI के अधिकारी सरकार के और अहम नेताओं से मुलाकात करेंगे।
PTI की 2 अहम मांगे 1. 9 मई 2023 और 24 नवंबर 2024 से जुड़ी घटनाओं की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट 2 अलग-अलग एजेंसी का गठन करे।
2. PTI से जुड़े सभी राजनीतिक कैदियों को जमानत मिले, सजा कम हो।
9 मई 2023 को इमरान गिरफ्तार हुए थे, समर्थकों ने हिंसा की
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। इससे बौखलाए उनके समर्थकों ने उत्पात मचा दिया। उन्होंने पीएम आवास के साथ-साथ आर्मी हेडक्वाटर, सेना के कई अफसरों के घर पर हमला बोल दिया। वहां जमकर तोड़फोड़ की, वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
24 नवंबर 2024 को इमरान खान की रिहाई के लिए इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया था। सरकार ने इसे सख्ती से इसे दबा दिया था।
इमरान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका के चलते सरकारी तंत्र को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी।
इमरान ने सरकार की शर्त मानने से इनकार किया पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और सरकार के बीच बातचीत की कोशिशें लंबे समय से हो रही हैं। इससे पहले फौज ने अपनी कुछ शर्तें इमरान खान के सामने रखीं थीं, लेकिन इमरान खान ने उन्हें मानने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तानी फौज और प्रशासन इस मामले को लेकर लगातार इमरान खान पर दबाव बनाए हुए हैं कि वह उनकी शर्तों मान लें। रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि इमरान खान उनकी शर्तें मान लेते हैं तो पाकिस्तानी फौज और प्रशासन उन्हें जेल से बाहर निकलने पर राजी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fpti-chairman-gohar-confirms-meeting-with-army-chief-asim-munir-in-peshawar-134304272.html
#पकसतन #म #आरम #चफ #स #मल #PTI #चयरमन #समझत #क #दव #पर #इमरन #खन #बल #नवज #शरफ #नह #ह #सरकर #स #डल #नह #करग