0

सिका कॉलेज इंदौर का वार्षिक समारोह: खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कर्मा हाउस ने मारी बाजी, तबला वादक जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि – Indore News

इंदौर के सिका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय खेल उत्सव ‘युवाम’ और वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘मृदंग’ में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश गढ़वाल (डीएवीवी में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक) ने दीप प्रज्ज्वल

.

समारोह में सिका एजुकेशन ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कर्मा हाउस ने समग्र विजेता का खिताब हासिल किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुंजन शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी साझा की।

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन किया गया। छात्रों ने गणेश वंदना से लेकर भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित नाटक तक प्रस्तुत किया। विशेष आकर्षण लोकनृत्य ‘बधाई’ रहा, जिसे डीएवीवी के युवा महोत्सव में इंदौर जिले में द्वितीय स्थान मिला था। कार्यक्रम के दौरान महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष तबला वादन की प्रस्तुति दी गई।

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

एनएसएस समन्वयक प्रो. प्रतिभा सारस्वत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और शिक्षा व्यवस्था में जीवन की चुनौतियों से निपटने के कौशल को भी शामिल किया जाना चाहिए।

मरहूम शीर्ष तबला वादक जाकिर हुसैन को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

मरहूम शीर्ष तबला वादक जाकिर हुसैन को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

समारोह में उपस्थित अतिथि

समारोह में उपस्थित अतिथि

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fannual-function-of-sika-college-indore-134304301.html
#सक #कलज #इदर #क #वरषक #समरह #खल #और #ससकतक #परतयगतओ #म #करम #हउस #न #मर #बज #तबल #वदक #जकर #हसन #क #द #शरदधजल #Indore #News