Google दशकों से सर्च दिग्गज रहा है और भले ही वर्तमान में भी यह ग्लोबल लेवल पर लीड कर रहा हो, लेकिन सर्च इंजन लैंड द्वारा हाइलाइट किए गए स्टेटकाउंटर डेटा के अनुसार, इसका मार्केट शेयर 90 प्रतिशत से नीचे गिर गया है। यह कथित तौर पर 2015 के बाद पहली बार हुआ है।
रिपोर्ट बताती है कि लगभग एक दशक पहले, 2024 के अंतिम तीन महीनों (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) के दौरान लगातार तीन महीनों तक Google की बाजार हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से नीचे गिरी। वहीं, स्टेटकाउंटर डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर 2024 में Google की बाजार हिस्सेदारी 89.34% थी। नवंबर में यह और अधिक गिरकर 89.09% हो गई। वहीं, दिसंबर में मार्केट शेयर 89.73% था।
सर्च इंजन लैंड की इनसाइट्स इशारा करती है कि यह गूगल के लिए एक चिंताजनक डेटा हो सकता है। सर्च इंजन लैंड का सुझाव है कि एशिया को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में Google की बाजार हिस्सेदारी काफी हद तक स्टेबल बनी हुई है। ऐसे में यह पता चलता है कि सर्च दिग्गज को सबसे ज्यादा एशियाई मार्केट ने प्रभावित किया है। रिपोर्ट आगे बताती है कि Bing, Yandex और Yahoo जैसे प्रतिस्पर्धियों ने Google की कुछ खोई हुई बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#खतम #ह #रह #ह #Google #Search #क #दबदब #एक #दशक #म #पहल #बर #स #नच #गर #मरकट #हससदर
2025-01-16 13:18:56
[source_url_encoded