आगामी ग्रीष्मकाल और वर्षाकाल के साथ सिंहस्थ को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जलकार्य विभाग और सीवरेज विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, जलप्रदाय व
.
महापौर ने आगामी ग्रीष्मकाल और वर्षाकाल के पहले निगम स्तर से की जाने वाले तैयारियों की समीक्षा करते हुए जलकार्य और सीवरेज से संबंधित प्रकरणों, कामों की भी समीक्षा की। महापौर ने कहा, पूर्व में शासन के निर्देशानुसार बकाया जलकर के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना चलाई गई थी, जिसका जल करदाताओं द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला था, इसी प्रकार 31 मार्च के पहले निगम द्वारा 10 दिन के लिए पुनः वन टाइम सेटलमेंट स्कीम चलाई जाएगी, ताकि जल करदाता इस स्कीम का लाभ उठा सके।
महापौर ने आगामी 7 दिन तक शहर में अवैध से वैध नल कनेक्शन के लिए चलाये जा रहे अभियान का लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की है। शहर के ऐसी जगह और क्षेत्र जहां पर पेयजल लाइन है, लेकिन जल वितरण नहीं हो रहा है, ऐसी जगहों पर शिविर लगाकर जल वितरण से संबंधित विसंगतियों को दूर करने के भी निर्देश दिए।
महापौर ने ग्रीष्मकाल के पूर्व शहर के हर वार्ड में हायडेंड निर्माण करने और शहर के सभी 85 वार्डों में सीएनजी से ऑपरेट वाटर टैंकर संचालन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नर्मदा के चौथे चरण की भी समीक्षा की और ग्रीष्मकाल के दौरान शहर के प्रमुख जगहों पर प्याऊ बनाने के लिए भी कहा। सीवरेज लाइन के काम को जल्द आवश्यकतानुसार रेस्टोरेशन काम को पूर्ण करने, नई पेयजल टंकियों से जल वितरण काम व वाटर प्लस सर्वेक्षण के तहत किए जाने वाले कामों के संबंध में भी निर्देश दिए।
#इदर #मयर #न #जलकरय #और #सवरज #वभग #क #समकष #क #लग #क #मरच #क #पहल #वन #टइम #सटलमट #सकम #क #मलग #लभ #Indore #News
#इदर #मयर #न #जलकरय #और #सवरज #वभग #क #समकष #क #लग #क #मरच #क #पहल #वन #टइम #सटलमट #सकम #क #मलग #लभ #Indore #News
Source link