नगर निगम के प्रस्तावित विकास कार्य स्थलों का गुरुवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भ्रमण किया। वे सबसे पहले देवास गेट बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां नया बस स्टैंड बनाया जाना प्रस्तावित है।
.
कलेक्टर ने नए बस स्टैंड की डिजाइन का अवलोकन कर अधिक से अधिक बसों के रुकने का प्रबंध करने काे कहा। ये भी बोले कि व्यवस्थित यातायात के लिए बसों के आवागमन व निकासी के मार्गों पर विशेष ध्यान दें। शासन का कम से कम पैसा लगे, इस तरह से डिजाइन को संशोधित करने के निर्देश निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को दिए।
यहां के बाद कलेक्टर सिंह छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज पर प्रस्तावित प्लाजा, पार्किंग एवं दुकानों के स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां कलेक्टर ने कार्य को गुणवत्तापूर्ण व मापदंडों के अनुसार करने तथा समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। भार्गव ने जानकारी दी कि प्रस्तावित प्लाजा 4000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में 25.15 करोड़ की निर्माण लागत से बनाई जाएगी।
#दवसगट #बस #सटड #पहच #कलकटर #बल #कम #स #कम #पस #लग #ऐस #डजइन #तयर #कर #Ujjain #News
#दवसगट #बस #सटड #पहच #कलकटर #बल #कम #स #कम #पस #लग #ऐस #डजइन #तयर #कर #Ujjain #News
Source link