दिल्ली में लोक नृत्य बधाई की रिर्हसल करते हुए कलाकार।
भारत सरकार के लोक संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में कार्यक्रम जयति जय मम भारतम के तहत 26 जनवरी की परेड में पूरे देश से 5 हजार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। कलाकार राजपथ पर एक साथ लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे
.
वे दिल्ली में रहकर अपनी प्रस्तुति की रिहर्सल कर रहे हैं। लोक कलाकार पवन कुमार ने बताया कि सागर का दल बधाई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है। सागर के कटरा, मकरोनिया, लक्ष्मीपुरा, बड़ा बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 20 युवक और 20 युवतियां इस दल में शामिल हैं। कलाकारों के दल में अंकित सेन, आभा श्रीवास्तव, तनू ठाकुर, ग्राम रजौआ से सुजाता सेन समेत अन्य अपनी प्रस्तुति देंगे।
रिर्हसल के लिए दिल्ली पहुंचा सागर के कलाकारों का दल।
#सगर #क #कलकर #रजपथ #पर #लक #नतय #करग #दलल #म #बदलखड #क #बधई #लक #नतय #क #कर #रह #रहरसल #Sagar #News
#सगर #क #कलकर #रजपथ #पर #लक #नतय #करग #दलल #म #बदलखड #क #बधई #लक #नतय #क #कर #रह #रहरसल #Sagar #News
Source link