0

चीन की जनसंख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट, सरकार और अर्थव्यवस्था के लिए कड़ी चुनौती – India TV Hindi

शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति।

Image Source : AP
शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति।

ताइपेः चीन की जनसंख्या में पिछले साल भी गिरावट दर्ज की गई है। चीन की सरकार ने कहा कि ऐसा लगातार तीसरे साल हुआ है। यह दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश के जनसांख्यकीय चुनौतियों की ओर इशारा कर रहा है, जो लगातार बूढ़ी होती आबादी और कामकाजी उम्र वाले लोगों की कमी से जूझ रहा है। 


आकंड़ों के अनुसार 2024 के अंत तक चीन की जनसंख्या 1.408 बिलियन थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 1.39 मिलियन की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 

बीजिंग में सरकार द्वारा घोषित ये आंकड़े दुनिया वैश्विक स्तर पर विशेष रूप से पूर्वी एशिया में, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग जैसे देशों का अनुसरण करते हैं, जहां जन्म दर में गिरावट देखी गई है। चीन तीन साल पहले जापान और पूर्वी यूरोप के उन अधिकांश देशों की सूची में शामिल हो गया, जिनकी जनसंख्या गिर रही है।

कई मामलों में कारण समान हैं

चीन की जनसंख्या में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट कई मामलों में अन्य देशों के समान है। यहां जीवन यापन की बढ़ती लागत के कारण युवा उच्च शिक्षा और करियर के दौरान शादी और बच्चे के जन्म को टाल रहे हैं या इससे इंकार कर रहे हैं। हालांकि लोग लंबे समय तक जीवित रह रहे हैं, लेकिन नए जन्म की दर को बनाए रखने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। इसलिए जनसंख्या में लगातार दर्ज हो रही गिरावट ने चीन को चिंता में डाल दिया है। (Input-AP)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fchina-population-declines-for-third-consecutive-year-tough-challenge-for-government-and-economy-2025-01-17-1105983
#चन #क #जनसखय #म #लगतर #तसर #सल #गरवट #सरकर #और #अरथवयवसथ #क #लए #कड #चनत #India #Hindi