0

ऑटो एक्सपो-2025: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी: पहली सोलर कार ईवा और फ्लाइंग टैक्सी भी पेश होगी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Bharat Mobility Global Expo 2025: Two Auto Shows 2025: Maruti’s First Electric Car Will Be Launched

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित होगा।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज (17 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है। इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम ‘द मोटर शो’ है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल शोकेज करेंगे। यह भारत मोबिलिटी का दूसरा और ऑटो एक्सपो मोटर शो का 17वां एडिशन है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।

इवेंट में इस बार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने पर है। इसमें मारुति सुजुकी की ई-विटारा, हुंडई क्रेटा ईवी, एमजी की साइब्सटर और M9, किआ की ईवी 6 फेसलिफ्ट और सिरोस, स्कोडा की एन्याक और एलरोक टाटा मोटर्स की हैरियर ईवी और सिएरा ईवी पेश की जाएंगी।

इसके अलावा भारत में पहली सोलर कार ईवा और सरला एविएशन की फ्लाइंग टैक्सी भी पेश की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे इस इवेंट का उद्घाटन करेंगे। इसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

भारत मोबिलिटी शो 2025 में भाग लेने वाले ब्रांड

ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली मैन्युफैक्चरर की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे ग्लोबल लक्जरी ब्रांड इसमें शामिल होंगे।

टू-व्हीलर सेक्शन में TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर ब्रांड भाग लेंगे।

वहीं, कमर्शियल सेक्शन में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया जैसे नाम शामिल होंगे। इसके अलावा, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, TI क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी और वियतनाम स्थित विनफास्ट जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी अपने मॉडल और टेक्नोलॉजी शोकेज करेंगी।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में पेश होने वाली कारें…

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : ₹17 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी। हुंडई ने क्रेटा ईवी को नई पहचान देने के लिए इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं। केबिन में डुअल 10.25-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर मिलेंगे।

क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4kWh दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390km की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171ps इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (ARAI) देगा।

मारुति ई विटारा : ₹22 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

ई विटारा का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसका कॉन्सेप्ट वर्जन 2023 एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी ने फिलहाल ई विटारा की सिर्फ झलक दिखाई है। ईवी का फ्रंट लुक इंटरनेशनल वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा।

मारुति ई-विटारा में कई एडवांस फीचर दिए जाएंगे। इसके ग्लोबल मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 49kwh और 61kwh दिए गए हैं। अनुमान है कि इसके भारतीय वर्जन में भी यही बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।

टाटा हैरियर ईवी : ₹25 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

टाटा हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और फिर 2024 में एक इवेंट के दौरान इसका अपडेटेड वर्जन पेश किया गया था। उम्मीद है कि कंपनी अब इसका प्रोडक्शन मॉडल शोकेस कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

हैरियर EV के केबिन में रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती कई सारी समानताएं देखने को मिल सकती है। इस अपकमिंग कार में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करने के लिए डुअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। हैरियर EV की रेंज 500km से ज्यादा हो सकती है। रेगुलर मॉडल में मिलने वाले टॉर्जन बार के मुकाबले हैरियर EV में ज्यादा बेहतर मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा।

एमजी साइबरस्टर : ₹80 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

एमजी साइबरस्टर कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी, जिसमें सिजर डोर और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। साइबरस्टर में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और बॉस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा। साइबरस्टर के इंडियन वर्जन में 77kWh बैटरी पैक के साथ 510ps की पावर और 725Nm के टॉर्क वाली डुअल मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि गाड़ी 444km से ज्यादा की रेंज देगी।

टाटा सिएरा : ₹20 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

टाटा सिएरा ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और फिर 2023 एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रोडक्शन-रेडी डिजाइन में शोकेस किया गया। अब 2025 ऑटो एक्सपो में इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश किया जा सकता है।

सिएरा ईवी में 60 से 80kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके जरिए यह गाड़ी 500 km से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। सिएरा ईवी के अलावा कंपनी सिएरा ICE मॉडल भी शोकेस कर सकती है, जिसका कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल सामने आना बाकी है।

स्कोडा कोडिएक : ₹40 लाख (एक्सपेक्टेड प्राइस)

स्कोडा अपनी न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई कोडिएक को साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन एकदम नई होगी और इसमें नया केबिन भी मिलेगा।

कोडिएक अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। अनुमान है कि भारत आने वाली कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 एंट्री से जुड़े सवाल…

सवाल 1 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 की तारीखें क्या हैं? जवाब : इसमें 17 और 18 जनवरी को सिर्फ मीडिया पर्सन, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट ही जा सकेंगे। 19 से 22 जनवरी तक इसमें आम लोग जा सकेंगे।

सवाल 2 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो कहां आयोजित होगा?

सवाल 3 : एंट्री फीस कितनी रहेगी, क्या फ्री में जा सकेंगे? जवाब : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आम लोग फ्री में घूम सकते हैं। एंट्री पास के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए www.bharat-mobility.com पर जाकर आप अपना नाम और ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसके बाद आपके ईमेल पर एक QR-कोड आएगा, जो आपका एंट्री पास होगा। वेन्यू पर जाकर आप यह क्यूआर कोड दिखाकर एंट्री कर सकते हैं।

प्रत्येक टिकट या पास से सिर्फ एक व्यक्ति को एंट्री मिलेगी। 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट जरूरी नहीं है। साथ ही, व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्तियों और उनके किसी सहायक/सहायक के लिए भी कोई टिकट आवश्यक नहीं होगा।

सवाल 4 : टिकट या पास गुम होने पर क्या होगा? जवाब : टिकट या पास चोरी होने या खो जाने पर कोई डुप्लीकेट जारी नहीं किया जाएगा। टिकट तभी वैलिड होगा, जब बारकोड या होलोग्राम के साथ छेड़छाड़ न की गई हो।

सवाल 5 : शो की डेली टाइमिंग क्या रहेगी?

​​​​सवाल 6 : भारत मंडपम से नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है? जवाब : सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन नजदीकी मेट्रो स्टेशन है, जो भारत मंडपम से लगभग 5 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर है।

सवाल 7 : भारत मंडपम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से कितने दूर हैं?

सवाल 8 : भारत मंडपम में एंट्री के लिए कितने गेट हैं? जवाब : विजिटर्स के लिए भारत मंडपम में 2 एंट्री गेट और 2 एग्जिट गेट हैं। फूड एंड बेवरेज सहित इवेंट्स के लिए 13 एग्जीबिशन हॉल हैं।

सवाल 9 : क्या एक टिकट या पास का इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है? जवाब : एक टिकट या पास से एग्जीबिशन वेन्यू पर सिर्फ एक बार ही एंट्री होगी। आयोजक किसी भी विजिटर को बिना कोई कारण बताए एंट्री करने से रोक सकते हैं, भले ही उसके पास वैध टिकट हो।

खबरें और भी हैं…

Source link
#ऑट #एकसप2025 #मरत #क #पहल #इलकटरक #कर #लनच #हग #पहल #सलर #कर #ईव #और #फलइग #टकस #भ #पश #हग #पएम #मद #करग #उदघटन
2025-01-17 00:30:00
[source_url_encoded