0

पार्वती नदी का 49 साल पुराना पुल धंसा, आवाजाही बंद: 50 Km घूमकर जा रहे भारी वाहन; आज एक्सपर्ट करेंगे जांच – Bhopal News

पुल पर बेरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल गुरुवार रात धंस गया। इसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अब भारी वाहन भोपाल होकर करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जा रहे हैं।

.

यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था। पुल बंद होने से यातायात पर असर पड़ा है।

पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है। एमपीआरडीसी के एक्सपर्ट शुक्रवार को जांच करेंगे।

एसडीएम ने एमपीआरडीसी को लिखा लेटर एसडीएम शर्मा ने एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक) को लेटर भी लिखा है। लेटर में लिखा कि ‘पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्‌ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।’

पुल की दो साल पहले की मरम्मत की गई थी, इसके पिलर में क्रैंक आने से यह धंस गया।

आज से सभी वाहनों की आवाजाही होगी बंद शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेंगी और जांच करेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही ऑप्शनल रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।

नरसिंहगढ़ से कुरावर होकर भोपाल जा सकेंगे नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें।

इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है। पुल की दो साल पहले की मरम्मत की गई थी। इसके पिलर में क्रैंक आने से यह धंस गया। इस दौरान दोनों ओर से करीब 50 किमी का फेरा ज्यादा लगेगा।

पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। रात में जिला प्रशासन और पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।

पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। रात में जिला प्रशासन और पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।

दो साल पहले की गई थी मरम्मत पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की थी। पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है।

#परवत #नद #क #सल #परन #पल #धस #आवजह #बद #घमकर #ज #रह #भर #वहन #आज #एकसपरट #करग #जच #Bhopal #News
#परवत #नद #क #सल #परन #पल #धस #आवजह #बद #घमकर #ज #रह #भर #वहन #आज #एकसपरट #करग #जच #Bhopal #News

Source link