0

त्योंथर में खरीदी केंद्र से धान गायब: जांच में गड़बड़ी मिली तो कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से जवाब मांगा – Rewa News

रीवा में धान खरीदी को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली है। खुद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया है। बताया गया कि त्योंथर में करोड़ों की धान, धान खरीदी केंद्र से गायब है।

.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सेवा सहकारी समिति त्योंथर के प्रबंधक और उपार्जन केन्द्र प्रभारी अम्बुज पाठक को कारण बताओ नोटिस कर तीन दिन में जवाब मांगा है। उचित जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल, सोहागी धान उपार्जन केन्द्र का अधिकारियों और सर्वेयर ने निरीक्षण किया था। इस दौरान अमानक स्तर की धान लेने, बोरियों के टैग में किसानों की जानकारी नहीं होने, बोरियों में उपार्जन केन्द्र का छापा नहीं लगने, ऑनलाइन दर्ज मात्रा से 2800 बोरी धान ज्यादा मिलने की बात सामने आई।

यह भी पता चला कि किसानों से धान ऑफलाइन ली गई। जिसे नियम विरूद्ध परिवहन किया गया। 11 हजार 681 बारदाने भी कम मिले। तौल में बोरियों का वजन निर्धारित मात्रा में नहीं पाए जाने जैसी अनियमितता पाई गईं। यह भी पता चला कि अब तक किसानों से 251 क्विंटल धान अवैधानिक तरीके से ली गई।

कलेक्टर ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में इन गंभीर अनियमितताओं पर केन्द्र प्रभारी और समिति प्रबंधक अंबुज पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

निरीक्षण के दौरान 11 हजार 681 बारदाने भी कम मिले।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Fpaddy-disappeared-from-the-paddy-procurement-center-in-rewa-134308568.html
#तयथर #म #खरद #कदर #स #धन #गयब #जच #म #गड़बड़ #मल #त #कलकटर #न #समत #परबधकस #जवब #मग #Rewa #News