0

ड्रग डिलीवरी के लिए राजस्थान से इंदौर आया तस्कर: पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; 100 ग्राम एमडी ड्रग बरामद – Indore News

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए आरोपियों में से एक राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। जबकि दूसरा इंदौर के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है। प्रतापगढ़ का आरोपी इंदौर में ड्रग की डिलीवरी देने आया था, ले

.

क्राइम ब्रांच टीम ने विशाल पुत्र दशरथ राव, निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान और राजिक उर्फ सद्दाम पुत्र मोहम्मद सईद, निवासी जूना रिसाला, इंदौर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि विशाल राव इंदौर में ड्रग की डिलीवरी देने आया है। इसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई। पूछताछ में विशाल ने बताया कि, वह यह ड्रग राजिक को डिलीवरी करने वाला था। पुलिस ने आरोपियों के पास से राजस्थान और इंदौर पासिंग की दो बाइक भी जब्त की है।

खजराना में चरस के साथ पकड़ाया आरोपी खजराना पुलिस ने 100 ग्राम से ज्यादा चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार, सोहेल पुत्र समीर खान, निवासी बाबा की बाग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आईपीपीएस स्कूल के पास सर्विस रोड पर सिगरेट पी रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर कपड़ों के अंदर से लगभग 100 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

#डरग #डलवर #क #लए #रजसथन #स #इदर #आय #तसकर #पलस #न #घरबद #कर #पकड #गरम #एमड #डरग #बरमद #Indore #News
#डरग #डलवर #क #लए #रजसथन #स #इदर #आय #तसकर #पलस #न #घरबद #कर #पकड #गरम #एमड #डरग #बरमद #Indore #News

Source link