दतिया में शुक्रवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी।
दतिया में पिछले तीन दिनों से चल रही शीत लहर और तेज सर्दी के कारण दो बुजुर्गों की मौत हो गई। गुरुवार रात तेज ठंड की वजह से दोनों मरीजों को ब्रेन हेमरेज हो गया। बुजुर्गों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान पहले मरीज
.
दूसरे मरीज की गंभीर हालत के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान वहां उनकी भी मौत हो गई। आरएमओ डॉक्टर डीएस तोमर ने बताया कि दोनों बुजुर्ग पहले से शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज थे। इसके चलते ठंड में दोनों को स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी। जांच में पता चला कि दोनों मरीजों को ब्रेन हेमरेज हुआ था।
डॉक्टर बोले- सर्दी में बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत डॉ. हेमंत जैन ने कहा कि सर्दी के मौसम में बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, आवश्यकता न हो तो घर से बाहर न निकलें और नंगे पैर चलने से बचें।
18 जनवरी से कम हो सकती है ठंड मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन का न्यूनतम तापमान 9.4 दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह कोहरे के चलते विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई। अगले एक-दो दिन तक दिन और रात का तापमान स्थिर रहेगा। 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे रात के तापमान में वृद्धि होगी। आज दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है।
तेज सर्दी से फसलों में पाले की आशंका किसानों के लिए भी ये मौसम चिंता का विषय बन गया है। पाले से चना, मटर, मसूर, सरसों और सब्जियों की फसलों को नुकसान की आशंका है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में धुआं करें और फसलों पर संतुलित मात्रा में गंधक का छिड़काव करें, जिससे पाले से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
सुबह से छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही।
#दतय #म #कलड #वव #स #द #बजरग #क #मत #बरन #हमरज #क #करण #गई #जन #डकटर #बल #ऐस #ठड #म #सतरक #रहन #जरर #datia #News
#दतय #म #कलड #वव #स #द #बजरग #क #मत #बरन #हमरज #क #करण #गई #जन #डकटर #बल #ऐस #ठड #म #सतरक #रहन #जरर #datia #News
Source link