धार में एक किसान ने साइबर ठगों की धमकी से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की। किसान से कोई लड़की वीडियो कॉल पर एक महीने से संपर्क में थी। पुलिस की वर्दी पहने ठगों ने उससे कहा कि तुम्हारी सारी गतिविधि मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज किया
.
घटना कुक्षी में बुधवार शाम की है। ठगों ने कापसी गांव के किसान कैलाश सिंह को डिजिटल अरेस्ट की धमकी थी। घबराया किसान खेत की ओर भागा। वहां जाकर कीटनाशक पी लिया। पहले उसे कुक्षी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर बड़वानी रेफर कर दिया गया।
किसान को इलाज के लिए बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तारी से बचने पैसों की डिमांड की किसान कैलाश को बुधवार शाम को 8853035566 नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे। उन्होंने कैलाश को धमकाते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही तुम्हें गिरफ्तार करेगी। गिरफ्तारी से बचना है तो पैसे ट्रांसफर कर दो।
खेत पहुंचा भाई तो किसान बेहोश मिला किसान के भाई जाम सिंह ने बताया कि भाई को ‘सॉरी-सॉरी’ कहते हुए भागते देख शक हुआ। जब खेत पहुंचा तो भाई (कैलाश) बेहोश पड़े थे और पास में कीटनाशक का डिब्बा था। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर बड़वानी रेफर कर दिया गया। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी भोपाल-रायसेन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
भाई ने कहा- फर्जी अफसरों ने डराया-धमकाया पीड़ित किसान के भाई जाम सिंह ने बताया कि कोई लड़की वीडियो कॉल पर भैया से एक महीने से संपर्क में थी। लड़की को मोहरा बनाकर साइबर अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर भाई को धमकाया। डराया कि पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। ऐसा कह कर पैसों की मांग की। इससे डरकर भाई ने जान देने की कोशिश की।
टीआई बोले- मामले की होगी जांच हो रही थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। लोगों को साइबर अपराधियों के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस आमजनों को सजग और सतर्क रहने की बात लगातार कर रही है। साइबर अपराधियों से डरे नहीं कोई भी ऐसी घटना पर तत्काल पुलिस को सूचित करे। पुलिस साइबर फ्रॉड के खिलाफ विभाग जांच में जुटा है।
यह खबर भी पढ़ें
आर्मी के नाम पर डराया, लेडी टीचर ने किया सुसाइड
मऊगंज में लेडी टीचर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड से परेशान होकर उसने जान दे दी। बदमाश लगातार फोन कर उसे धमका रहे थे। कह रहे थे कि उसने चोरी का सामान मंगाया है। लगातार धमकी से महिला इतनी डर गई कि उसने बदमाशों के भेजे स्कैनर पर 22 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर दिए थे। पढ़ें पूरी खबर
#पलस #बनकर #धमकय #कसन #न #खय #जहर #धर #म #लड़क #करत #थ #वडय #कल #ठग #न #कह #तमहर #एकटवट #रकरड #गरफतर #हग #kukshi #News
#पलस #बनकर #धमकय #कसन #न #खय #जहर #धर #म #लड़क #करत #थ #वडय #कल #ठग #न #कह #तमहर #एकटवट #रकरड #गरफतर #हग #kukshi #News
Source link