0

बैतूल में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरदा का दबदबा: 100 मीटर, लंबी कूद और भाला फेंक में शिक्षकों ने जीते स्वर्ण – Harda News

बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में हरदा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में व्यायाम शिक्षक निरेंद्र सेवारिक ने 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में पहला स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में व

.

50 वर्ष से कम आयु वर्ग में बासीगड़ के प्राथमिक शिक्षक अंकित सोलंकी ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोमगांव के पुष्पराज गुर्जर दूसरे और भुराली के दीपक भाभर तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में बिचपुरी सर्कुलर के अंकित रघुवंशी ने पहला और पुष्पराज गुर्जर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

टीम इवेंट में भी हरदा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष कबड्डी टीम विजेता रही, जबकि महिला कबड्डी टीम उपविजेता बनी। सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 31 जनवरी से भोपाल में और कबड्डी प्रतियोगिताएं 1 फरवरी से सीहोर में आयोजित की जाएंगी, जहां ये खिलाड़ी नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी भीम सिंह विशेला और डीपीसी बलवंत पटेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

देखिए खेलकूद प्रतियोगिता की तस्वीरें-

#बतल #म #सभगय #खलकद #परतयगत #म #हरद #क #दबदब #मटर #लब #कद #और #भल #फक #म #शकषक #न #जत #सवरण #Harda #News
#बतल #म #सभगय #खलकद #परतयगत #म #हरद #क #दबदब #मटर #लब #कद #और #भल #फक #म #शकषक #न #जत #सवरण #Harda #News

Source link