0

कोलकाता से इंदौर आ रही फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई बड़ी वजह | Air India Express coming from Kolkata Indore Flight made emergency landing in Ahmedabad know reason

कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट को साढ़े 6 बजे कोलकाता से टेक ऑफ कर 8:40 बजे फ्लाइट को इंदौर पहुंचना था, लेकिन, रात 10 बजे फ्लाइट ने वहां से टेक ऑफ किया। इसके बाद 12:30 बजे इंदौर पहुंची। हालांकि, फ्लाइट कोहरे के कारण इंदौर लैंड नहीं हो सकी। शहर के दो चक्कर लगाने के बाद क्लियरेंस न मिलने के चलते फ्लाइट रात 3 बजे अहमदाबाद रवाना हो गई। यहीं उसने लैंडिंग की।

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, रूह कंपा देगी घटना

एयरलाइंस ने कराया यात्रियों को नाइट स्टे

अहमदाबाद में फ्लाइट लैंड होने के बाद कुछ यात्रियों को होटल में और कुछ को एयरपोर्ट के लाउंज में रुकवाने की व्यवस्था की गई। देरी के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद सुबह 10:30 बजे फ्लाइट के रवाना होने की बात कही गई थी। लेकिन, दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हुई। फ्लाइट में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्रा कर रहे थे।

Source link
#कलकत #स #इदर #आ #रह #फलइट #क #अहमदबद #म #इमरजस #लडग #समन #आई #बड #वजह #Air #India #Express #coming #Kolkata #Indore #Flight #emergency #landing #Ahmedabad #reason
https://www.patrika.com/indore-news/air-india-express-coming-from-kolkata-indore-flight-made-emergency-landing-in-ahmedabad-know-reason-19323705