0

मकर संक्रांति पर किया सेवा कार्य: जिये सिंधु ग्रुप ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 65 बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर – Indore News

इंदौर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिये सिंधु ग्रुप ने एक सराहनीय कार्य किया। ग्रुप ने चाचा नेहरू शासकीय बाल चिकित्सालय में भर्ती जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। बढ़ती सर्दी को देखते हुए यह सेवा विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही।

.

जिये सिंधु ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश राजदेव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 65 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। चिकित्सालय में न केवल इंदौर शहर से बल्कि आसपास के गांवों से भी बच्चे इलाज के लिए आते हैं। इस सेवा कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद छाबड़ा के साथ-साथ ग्रुप की सदस्य सपना तलरेजा, पूजा केसवानी और डॉ. वेदिका जैन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई। यह पहल विशेष रूप से उन परिवारों के लिए मददगार साबित हुई, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और ठंड के मौसम में अपने बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं करा पाते।

स्वेटर बांटते प्रकाश राजदेव एवं अन्य समाजजन

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fservice-work-done-on-makar-sankranti-134309875.html
#मकर #सकरत #पर #कय #सव #करय #जय #सध #गरप #न #चच #नहर #बल #चकतसलय #म #बचच #क #बट #गरम #सवटर #Indore #News