प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नए पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वे की शुरुआत हो गई है। शाजापुर जिले में यह सर्वे आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किया जाएगा।
.
जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर के अनुसार, सर्वे दो तरीकों से होगा। पहला, नियुक्त सर्वेयर घर-घर जाकर आवेदकों की जानकारी इकट्ठा करेंगे और मोबाइल एप में दर्ज करेंगे। दूसरा, लाभार्थी खुद अपने मोबाइल से आधार नंबर और फेस अथेंटिकेशन के जरिए अपना नाम जोड़ सकेंगे।
योजना की सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने सभी जनपद पंचायतों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र परिवार सर्वे से छूटे नहीं। सरकार ने 31 मार्च तक सभी पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिससे स्थायी प्रतीक्षा सूची को अपडेट किया जा सके।
#पएम #आवस #यजन #म #नए #लभरथय #क #सरव #शर #मरच #तक #आवस #पलस #एप #स #घरघर #हग #सरव #लग #खद #भ #कर #सकग #रजसटरशन #shajapur #News
#पएम #आवस #यजन #म #नए #लभरथय #क #सरव #शर #मरच #तक #आवस #पलस #एप #स #घरघर #हग #सरव #लग #खद #भ #कर #सकग #रजसटरशन #shajapur #News
Source link