0

छिंदवाड़ा में हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार: एक साल पहले हुए विवाद का बदला लेने चांदामेटा में किया था हमला – Chhindwara News

छिंदवाडा के चांदामेटा में 11 नवंबर को एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को 2 महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

.

परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट ने बताया कि 11 नवंबर 2024 को बस स्टेंड चांदामेटा में अमान सिद्दीकी उर्फ डिग्गी निवासी परासिया ने अपने साथियों के साथ प्रिंस पिता संतोष बुनकर (23) के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे और लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया था।इसके दौरान जब प्रिंस के साथी अनुराग (28) ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी हमला किया गया था।

इसके बाद उसने चांदामेटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने अमान उर्फ डिगी सिद्दकी, अमन कनोजिया, आशीष यादव, फरहान अहमद, मेहुल सिंधिया, मोहम्मद शबान अब्बासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से फरार कंवलजीत सिंह उर्फ रवि सरदार को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक साल पहले हुए विवाद का बदला लेने कमलजीत ने करवाया हमला

एसडीओपी जितेंद्र जाट ने बताया कि इस हमले का सूत्रधार कंवलजीत सिंह उर्फ रवि सरदार (32) का भाई प्रिंस उर्फ कन्नु बुनकर के साथ विवाद हो गया था। तब प्रिंस ने उसके भाई पर हमला कर घायल कर दिया था। तभी से रवि ने प्रिंस से बदला लेने का मन बना लिया था।

इसके बाद प्रिंस के आरोपी अमान उर्फ डिग्गी के साथ विवाद की जानकारी लगने पर रवि सरदार उर्फ कंवलजीत सिंह और अमान उर्फ डिग्गी ने मिलकर प्रिंस बुनकर को मारने की योजना बनाई थी।

#छदवड #म #हतय #क #सजश #रचन #वल #आरप #गरफतर #एक #सल #पहल #हए #ववद #क #बदल #लन #चदमट #म #कय #थ #हमल #Chhindwara #News
#छदवड #म #हतय #क #सजश #रचन #वल #आरप #गरफतर #एक #सल #पहल #हए #ववद #क #बदल #लन #चदमट #म #कय #थ #हमल #Chhindwara #News

Source link