कायस्थम संस्था भोपाल द्वारा शुक्रवार को रविन्द्र भवन में आयोजित कायस्थम-2025 में गीत-संगीत, नृत्य और विभिन्न राज्यों के परिधानों के साथ भारतीय संस्कृति की रंग बिरंगी छटा बिखरी। मुंबई से आई भोपाल की बेटी एवं टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे ने भी कायस्थ महिला
.
कायस्थ समाज के गायक अजय सक्सेना, राकेश रायजादा, योगेंद्र श्रीवास्तव, अर्चना खरे, आश्वस्ति सक्सेना ने सदाबहार फिल्मी गीत और बुंदेली लोकगीत प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्यांगना डॉ. मोहिका सक्सेना, नंदा खरे, गार्गी श्रीवास्तव और शिवानी श्रीवास्तव ने भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। राज्यों के परिधान से संबंधित परिधानम प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें कायस्थ प्रतिभागी महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं कायस्थम के संरक्षक महेश श्रीवास्तव ने की। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान, भोपाल नगर निगम के पूर्व आयुक्त देवीसरन और ऐश्वर्या खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यहां महेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ प्रतिभाओं के पास बौद्धिक शक्ति तो है ही कलम की ताकत भी है। कलम की शक्ति का उपयोग समाजहित में अवश्य करें।
पूर्व आईएएस मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि श्री चतुर्भुज की सतर्कता, विजिलेंस का काम करते हैं। चित्रगुप्त जी का कार्य सूक्ष्म दृष्टि से युक्त है। उन्होंने भगवान श्री चित्रगुप्त की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि हमारे कार्यों का लेखा-जोखा श्री चित्रगुप्त जी रखते हैं। पाप पुण्य का निराकरण भी करते हैं। उनके व्यक्तित्व के अनुरूप हमें अपना दायित्व निभाना चाहिए। पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि अगर हम प्रतिभा का सम्मान करेंगे तो स्वयं भी सम्मानित होंगे।
श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज को प्रेम और आपसी सद्भाव का सागर बताया। ऐश्वर्या खरे ने कहा कि मुझे कायस्थम परिवार ने जो सम्मान दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मेरी शिक्षा दीक्षा भोपाल से हुई है और मुंबई में हम भोपाल का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐश्वर्या ने कायस्थ समाज को प्रतिभाशाली समाज बताया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था की सदस्यता भी लेने की घोषणा भी की। अतिथियों ने कायस्थम भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित पत्रिका कायस्थ दर्पण का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव ने संस्था की गतिविधियों, उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज में वैचारिक गतिशीलता लाने, बौद्धिक चिंतन और मनन के लिए संस्था का गठन किया गया है। समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना की जानकारी भी दी। उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। संस्था के उपाध्यक्ष आरपी श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना, संयुक्त सचिव अजय भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान एवं कायस्थ समाज की महान विभूतियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
समाज की इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बुजुर्ग श्रेणी में
95 वर्षीय देवीसरन एवं 92 वर्षीय घनश्याम सक्सेना।
प्रशासन श्रेणी में
- अजातशत्रु श्रीवास्तव सेवानिवृत आईएएस, प्रदीप खरे सेवानिवृत आईएएस, ओम प्रकाश श्रीवास्तव सचिव गृह विभाग, दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर, अभा सूचना सेवा से सेवानिवृत अनिल सक्सेना, भूमि श्रीवास्तव असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स शामिल हैं।
पराक्रम/शौर्य श्रेणी में
- सेना से सेवानिवृत रियल एडमिरल प्रकाश लाल, सेवानिवृत कर्नल डॉ.गिरजेश सक्सेना, प्रशांत खरे उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नर्मदापुरम संभाग, दीपक अस्थाना असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसफ भेल भोपाल शामिल हैं।
चिकित्सा श्रेणी में
- गांधी मेडिकल कालेज के पूर्व डीन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.निर्भय श्रीवास्तव, डॉ.विजया ब्यौहार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.एसके सक्सेना सेवानिवृत सिविल सर्जन शामिल हैं।
पत्रकारिता श्रेणी में
- वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गौड़,सुधीर सक्सेना, राजेश चंचल, अनुज खरे नई दिल्ली शामिल हैं।
उद्योग/व्यवसाय श्रेणी में
- विशाल ज़ौहरी संचालक वरेण्यम मोटर्स।
शिक्षा श्रेणी में
- प्रोफेसर (डॉ) संतोष कुमार श्रीवास्तव पूर्व कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) एसके कुलश्रेष्ठ शिक्षाविद व पूर्व प्राचार्य, डॉ. उषा खरे पूर्व प्राचार्य उमावि जहांगीराबाद भोपाल, अभिषेक खरे करियर काउंसलर एवं लेखक शामिल हैं।
मेधावी विद्यार्थी श्रेणी में
- पीएससी टॉपर रजत श्रीवास्तव, कला एवं संस्कृति श्रेणी में डॉ.सुषमा श्रीवास्तव चित्रकार, डॉ. मोहिका सक्सेना डेंटिस्ट एवं नृत्यांगना, शैली लाल चित्रकार एवं संगीत विशारद,डॉ.श्रुति जौहरी संगीतज्ञ, अर्चना खरे बुंदेली गायिका एवं संगीतज्ञ, गार्गी श्रीवास्तव नृत्यांगना, दिनेश मोवार सक्सेना फोटोग्राफर शामिल हैं।
साहित्य श्रेणी में
- सुनीता भटनागर, संतोष श्रीवास्तव, ऊषा सक्सेना।
समाज सेवा श्रेणी में
- स्व. वीरेंद्र श्रीवास्तव (मरणोपरांत), किरण कुमार खरे दमोह।
विधि सेवा श्रेणी में
- बीपी श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, उमेश निगम वरिष्ठ अधिवक्ता।
विज्ञान श्रेणी में
- डॉ. राजेश सक्सेना वैज्ञानिक, डॉ. योगेन्द्र सक्सेना वैज्ञानिक।
खेल श्रेणी में
- मास्टर भव्य कुमार सक्सेना जिम्नास्टिक, रागिनी श्रीवास्तव तैराक और प्रखर श्रीवास्तव बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल हैं।
#कयसथम2025 #भपल #म #ससकतक #रग #बखर #टव #कलकर #ऐशवरय #खर #सहत #परतभओ #क #सममन #नतयसगत #क #शनदर #परसततय #Bhopal #News
#कयसथम2025 #भपल #म #ससकतक #रग #बखर #टव #कलकर #ऐशवरय #खर #सहत #परतभओ #क #सममन #नतयसगत #क #शनदर #परसततय #Bhopal #News
Source link