मऊगंज आबकारी विभाग ने दो दिन में लगभग 4 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। विभाग ने आठ अलग-अलग स्थानों से 3,480 किलोग्राम महुआ लाहन और 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए है।
.
आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कोन में पंचदेव केवट के मकान से 780 किलोग्राम महुआ लाहन और 15 लीटर कच्ची शराब, सुनीता केवट के यहां से 1,000 किलोग्राम लाहन और 20 लीटर शराब, तथा नरेंद्र केवट के मकान से 720 किलोग्राम लाहन और 20 लीटर शराब जब्त की। इसी तरह, ग्राम नाउन कला में विकास केवट के यहां से 160 किलोग्राम लाहन और 5 लीटर शराब बरामद की गई।
ग्राम लासा में प्रेमवती केवट, ग्राम सगरा में सुनीता साकेत और चौरसिया साकेत, तथा ग्राम नांदन में रानी केवट के मकानों से भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लाहन बरामद किया गया। इससे एक दिन पहले भी विभाग ने पांच अलग-अलग स्थानों से 41,700 रुपए की शराब जब्त की थी, जिसमें देशी शराब, मसाला शराब, विदेशी शराब और बीयर शामिल थी।
ग्राम-लेडुआ में श्रीलाल साकेत के मकान से 33 पाव जीनियस व्हिस्की, प्रदुमन केवट के मकान से 34 पाव जीनियस व्हिस्की बरामद की गई।
#मऊगज #म #द #दन #म #लख #क #शरब #जबत #कल #महआ #लहन #और #लटर #कचच #शरब #पकड़ #Mauganj #News
#मऊगज #म #द #दन #म #लख #क #शरब #जबत #कल #महआ #लहन #और #लटर #कचच #शरब #पकड़ #Mauganj #News
Source link