0

Blinkit का नया ऐप Bistro लॉन्‍च, 10 मिनट में क्‍या पहुंचाएगा घर? जानें

इंस्‍टेंट ग्रॉसरी डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म Blinkit (ब्‍लिंकिट) ने एक नया ऐप बिस्‍त्रो (Bistro) लॉन्‍च किया है। यह एक फूड डिलिवरी ऐप है। बिस्‍त्रो ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर आ गया है। जल्‍द इसे ऐपल के ऐप स्‍टोर पर भी ले आया जाएगा। बिस्‍त्रो ऐप का मुकाबला जेप्‍टो (Zepto) के जेप्‍टो कैफे से होने की उम्‍मीद है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बिस्‍त्रो को 6 दिसंबर को प्‍ले स्‍टोर पर ले आया गया था। इसका मकसद 10 मिनट में स्नैक्स, फूड और पेय पदार्थों की डिलि‍वरी करना है।

गौरतलब है कि जेप्‍टो का जेप्‍टो कैफे हाल में लॉन्‍च हुआ है और कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जेप्‍टो कैफे नाम से अलग ऐप लेकर आएगी। उसके फौरन बाद बिस्‍त्रो के लॉन्‍च की खबर आई है। अभी यह सिर्फ प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जो डिटेल्‍स प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद हैं, उसके अनुसार ऐसा लगता है कि बिस्ट्रो एक तरह का क्लाउड किचन होगा, जिसकी मुख्‍य प्राथमिकता समय पर लोगों को फूड की डिलिवरी करना है। वहीं, जेप्‍टो का कैफे अब फ‍िजिकल आउटलेट्स की तरफ बढ़ रहा है। कंपनी के को-फाउंडर आदित पालिचा के अनुसार, जेप्टो कैफे के हर महीने 100 से ज्‍यादा नए कैफे खोले जाएंगे। 

बिस्‍त्रो और जेप्टो कैफे पर क्‍व‍िक स्‍नैक्‍स, रेडीमेड फूड आइटम्‍स जैसे- कॉफी, पेस्‍ट्री, समोसे, सैंडविच, पिज्‍जा आदि बेचे जाएंगे। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जेप्‍टो कैफे को रोजाना 30 हजार ऑर्डर मिलते हैं। स्विगी का कहना है कि उसके कुल ऑर्डरों में 5 फीसदी बोल्‍ट से आते हैं। हालांकि‍ यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का कोई कदम देखने को मिला हो। Zomato की जोमैटो इंस्‍टेंट शुरू होकर बंद भी हो चुकी है। 

गैजेट्स360‍ हिंदी ने भी बिस्‍त्रो ऐप को परखने की कोशिश की। हालांकि हमारी लोकेशन पर यह उपलब्‍ध नहीं था। हमने लोकेशन बदलकर देखी, लेकिन इसकी मौजूदगी नहीं थी। अभी यह पता नहीं है कि बिस्‍त्रो की सर्विसेज कब से उपलब्‍ध होंगी। 
 

Source link
#Blinkit #क #नय #ऐप #Bistro #लनच #मनट #म #कय #पहचएग #घर #जन
2024-12-13 09:24:17
[source_url_encoded